10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में मास्क नहीं पहनने वालों से हुई दो लाख रुपये से अधिक जुर्माने की वसूली

दरभंगा : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. बिना मास्क पकड़े जानेवालों से जुर्माने की वसूली की जा रही है. गत चार सितंबर से चल रहे इस अभियान में अब तक चार हजार से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया है.

दरभंगा : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. बिना मास्क पकड़े जानेवालों से जुर्माने की वसूली की जा रही है. गत चार सितंबर से चल रहे इस अभियान में अब तक चार हजार से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया है.

उल्लेखनीय है कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की सूचना देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था. इस आलोक में जिला डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने चार सितंबर से अगले 10 दिन तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच एवं उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था.

मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया. चार सितंबर से अभी तक जिला के 35 थाना क्षेत्र अंतर्गत 4027 लोगों से दो लाख एक हजार 350 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. यह सूचना देते हुए जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इसमें नेहरा ओपी द्वारा अब तक 65 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूली की गई.

वहीं बड़गांव ओपी ने 91, कुशेश्वरस्थान थाना ने 269, जमालपुर थाना ने 43, घनश्यामपुर थाना ने 134, बिरौल थाना ने 114, वाजितपुर ओपी थाना ने 37, सकतपुर थाना ने 158, बहेड़ी थाना ने 255, मनीगाछी थाना ने 222, अलीनगर थाना ने 203, बहेड़ा थाना ने 457, रैयाम थाना ने 45, केवटी थाना ने 70, कमतौल थाना ने 118, जाले थाना ने 77, सिंहवाड़ा थाना ने 128, सिमरी थाना ने 67, मोरो थाना ने 48, विशनपुर थाना ने 46, हायाघाट थाना ने 104 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया है.

इसके अलावा एपीएम ने 84, फेकला ओपी ने 16, पतोर ओपी ने 50, बहादुरपुर थाना ने 49, भालपट्टी ओपी ने 37, सोनकी थाना ने 34, मब्बी ओपी थाना ने 100, सदर थाना ने 78, विश्वविद्यालय थाना ने 135, कोतवाली चौक ओपी ने 86, बेता ओपी ने 131, लहेरियासराय थाना ने 330, नगर थाना ने 55 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया. इसके अलावा एक दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही उत्पाद अधीक्षक द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान 99 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें