19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट प्रतिशत बढ़ाने को मैराथन दौड़

वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं मिशन 70 को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जागरुकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

मधुबनी. वोट प्रतिशत बढ़ाने एवं मिशन 70 को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जागरुकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. काफी संख्या में छात्र, युवा व महिला मतदाता सहित अधिकारियों ने मतदाता जागरुकता मैराथन में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी -अपनी भागीदारी निभायी. रांटी चौक से रामपट्टी हाई स्कूल तक लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ में विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था. नुक्कड़ नाटक की टीम मतदाता जागरुकता गीत-संगीत के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करती नजर आयी. वहीं मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, मेरा वोट, मेरा अधिकार, मतदान को लेकर मधुबनी है तैयार श्लोगन से आसपास का वातावरण गूंज उठा, मधुबनी से उठी पुकार, मत खोना अपना मताधिकार आदि नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. संपूर्ण मैराथन दौड़ के रास्ते में लोग अपने-अपने घरों की छतों से हाथ हिलाकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते दिखे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि 7 मई को झंझारपुर एवं 20 मई को मधुबनी लोकसभा के लिए मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि मधुबनी के लोग हर क्षेत्र में अव्वल हैं. मतदान में भी अव्वल होकर पूरे देश में नजीर पेश करेंगे. मैराथन दौड़ में डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा प्रबंधन संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ सदर अश्वनी कुमार, एसडीसी सुजीत वर्णवाल, उत्पाद अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी एवं काफी संख्या में छात्र, युवा, महिला मतदाता शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें