11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा निदेशक ने विशेश्वर सिंह जनता कॉलेज का किया निरीक्षण

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने क्लास रूम, परीक्षा विभाग, जंतु विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, पुस्तकालय का अवलोकन किया.

राजनगर. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने क्लास रूम, परीक्षा विभाग, जंतु विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, पुस्तकालय का अवलोकन किया. उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.जीवानंद झा, वरिष्ठ प्राध्यापक व आईक्यूएसी निदेशक डॉ राजकुमार राय, महाविद्यालय के बर्सर प्रोफेसर विशाल व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बिभा कुमारी एवं अन्य शिक्षकों से बातचीत की. उन्होंने क्लास रूम, मूक क्लास रूम, परीक्षा विभाग, स्टाफ रूम, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का भ्रमण कर बिंदुवार जानकारी ली. उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा की प्रासंगिकता को देखते हुए मूक क्लास रूम, अध्यापन के लिए प्राध्यापकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया. एनएसएस द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के विषय में भी रुचि लेते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिभा कुमारी से इस अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की दैनिक गतिविधि के विषय में चर्चा की. जन्तु विज्ञान प्रयोगशाला में सीप कल्चर संबंधी कार्य में उन्होंने प्राध्यापक डॉ. रामबालक महतो से कार्य की प्रगति पर बातचीत की. महाविद्यालय के इमारत की स्थिति को लेकर उन्होंने पुरातत्व विभाग से संपर्क करने की सलाह दी. महाविद्यालय के आगंतुक विवरणिका में उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय भवन के ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत करते हुए मरम्मत किया जाना आवश्यक है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति प्रधानाचार्य व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की. अतिथि प्राध्यापकों एवं आउटसोर्स कर्मियों ने उच्च शिक्षा निदेशक के समक्ष नियमित वेतन भुगतान किए जाने का निवेदन किया. जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुनते हुए इस दिशा में निराकरण का सकारात्मक आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें