20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह 14 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा आयुष्मान आरोग्य शिविर

जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.

मधुबनी . जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं. आयुष्मान आरोग्य शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित होगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता जिला, निकटतम चिकित्सा महाविद्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया जाएगा. इसके तहत पीएचसी, सीएचसी एवं एचडब्ल्यूसी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज व जांच की जाएगी. इस अवसर पर मरीजों को आठ प्रकार की जांच व इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही संबंधित प्रतिवेदन आयुष्मान भव: पोर्टल पर होगा अपलोड किया जाएगा. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के सुहर्ष भगत ने जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अपर निदेशक को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है. पत्र के अनुसार, ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ में आरोग्यम यानी संपूर्ण स्वास्थ्य के मद्देनज़र कुल आठ प्रकार के स्वास्थ्य जांच व उपचार किए जाएंगे. इसमें नि:शुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा आईडी, मधुमेह स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल होगा. आयुष्मान आरोग्य शिविर पर होने वाले सभी स्वास्थ्य जांच एवं इलाज से संबंधित प्रतिवेदन उसी दिन आयुष्मान भव: पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने बाले पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आरोग्य शिविर की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है. ताकि जरूरतमंद लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें