मधुबनी : आंधरामठ थाना के महादेव मठ गांव में मासूम नैंसी की अमानवीय क्रुरतापूर्ण हत्या की निंदा वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर कुमार झा ने की है. गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि हत्या का कारण जो भी हो पर इस घटना में शामिल एक भी अपराधी छूटने न पाएं. सभी अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी कर उन पर स्पीडी ट्रायल कर के कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है.
Advertisement
नैंसी हत्याकांड में पुलिस की भूमिका की हो जांच
मधुबनी : आंधरामठ थाना के महादेव मठ गांव में मासूम नैंसी की अमानवीय क्रुरतापूर्ण हत्या की निंदा वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर कुमार झा ने की है. गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि हत्या का कारण जो भी हो पर इस घटना में शामिल एक भी अपराधी छूटने न पाएं. सभी अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी कर […]
श्री झा ने पुलिस की भूमिका को संदेहास्पद मानते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल जो भी अपराधी हो उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. श्री झा ने कहा कि 25 मई की रात जिस नैंसी की हत्या हुई उसी दिन पवन झा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था तो फिर पुलिस ने उसी रात बगैर पूछताछ के छोड़ा क्यों. उन्होंने सवाल किया कि कि पवन झा को पुन: दूसरे दिन किस दबाव में गिरफ्तार किया गया. इसकी सूचना सार्वजनिक करे पुलिस.
वरिष्ठ नेता श्री झा ने कहा कि पिछले दो माह में जिले में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ा है और पुलिस प्रशासन छात्र पर हाथ धरे बैठी है. पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा देते उन्होंने कहा कि 25 मई को नैंसी अपहरण कांड व हत्या, 24 मई को रहिका थाना क्षेत्र के भच्छी गांव में दो मासूम की हत्या, बासोपट्टी एवं बेनीपट्टी में डकैती की घटना, लौकही पेट्रोल पंप के कर्मी से 5 लाख की लूट एवं जयनगर में दिन दहाड़े युवक की हत्या यह दर्शाता है कि जिले में पुलिसिंग नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जिले में तेज तर्रार पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी की पदस्थापना हो ताकि इन घटनाओं पर अंकुश लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement