पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के सकरी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुस कर महिला से पैसे का बैग छीन कर उचक्का फरार हो गया. पीड़ित महिला मनीगाछी थाना के रामनगर की निवासी है. महिला गुलशन आरा ने बताया की वह अपने खाते से पचीस हजार निकाल व अपने खर्च का पांच सौ बैग में रख बैंक में बैठी थी ,
तभी एक युवक मेरे बैग को झपट्टा मार कर भाग खड़ा हुआ. वह हल्ला करती उसके पीछे दौड़ी, तब तक व पहले से तैयार एक काले रंग की बाइक से भाग गया. स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, मगर नहीं पकड़ा जा सका. पुलिस को जब तक सूचना दी गई तबतक बाइक जिला से बाहर जा चुका था. सूचना के बाद बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया .जहां अपराधी का चेहरा साफ नहीं दिखा . सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश के अनुसार घटना के पश्चात सभी थाना को सतर्क कर दिया गया है तथा उक्त बाइक नंबर को ट्रेस किया जा रहा है .