19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71 वार्ड के लिए पड़े वोट, मतगणना कल

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल में नगर निकाय चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इससे पूर्व प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधि को मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी व […]

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल में नगर निकाय चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इससे पूर्व प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधि को मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों ने इवीएम के जरिये मॉक पोल कर के दिखाया. प्रत्याशियों के द्वारा संतुष्ट होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. सुबह से ही प्राय: हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी. लोग अपने दुकानों व काम काज को छोड़ कर अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने लगे थे.
वहीं विभिन्न जगहों पर प्रत्याशियों के लोग वोटरों की सहूलियत के लिये पर्ची देने में लगे हुए थे. पोलिंग एजेंट भी मुस्तैदी से अपने अपने कामों का निर्वहन कर रहे थे. खुद जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व एसपी दीपक बरनवाल भी चुनाव का जायजा विभिन्न बूथों पर जाकर लिया व लोगों से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की. कहा कि प्रशासन मतदाता के साथ है. लोगों को डराने धमकाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. वहीं एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि हर बूथ पर आवश्यकता के अनुसार पुलिस अधिकारी व जवानों को लगा दिया गया है. वहीं कंट्रोल रूम के जरिये हर जगह की पल पल की रिपोर्ट ली जा रही है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय का चुनाव संपन्न
कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं
पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे अधिकारी
वार्ड सात में 25 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
वार्ड नंबर सात के बूथ संख्या दो, प्राथमिक विद्यालय विनोदानंद झा कॉलोनी में इवीएम में मॉक पोल नहीं लिये जाने के कारण करीब 25 मिनट विलंब से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी. जानकारी के अनुसार जैसे ही पीठासीन पदाधिकारी ने प्रत्याशियों को मॉक पोल के लिये बुलाया और इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी.
इवीएम में मॉक पोल सफल नहीं हो सकी. तत्काल मतदान कर्मी व स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी गयी. एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा ने तकनीकी रूप से दक्ष मास्टर ट्रेनरों को भेजा और इवीएम को ठीकर कर दिया गया. जिसके बाद निर्धारित समय के करीब 25 मिनट बाद बोटिंग शुरू की गयी. इसी प्रकार वार्ड नंबर 17 के बूथ नंबर दो पर भी मॉक पोल नहीं होने के कारण इवीएम को बदला गया. इस प्रक्रिया में करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रही. जबकि घोघरडीहा के वार्ड चार में भी तकनीकी खराबी के कारण इवीएम को बदलना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें