11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारी की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड के बेला पंचायत के नवकाटोल के ग्रामीणों का सामूहिक अनशन समाहरणालय के समक्ष दूसरे दिन भी जारी रहा. 5 अप्रैल 2017 को नवकाटोली में जमीन के अंदर से निकला शिवलिंग को बलपूर्वक खोजपुर ले जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. नवकाटोल के दर्जनों ग्रामीण शिवलिंग बरामदगी स्थल पर ही शिवलिंग की […]

मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड के बेला पंचायत के नवकाटोल के ग्रामीणों का सामूहिक अनशन समाहरणालय के समक्ष दूसरे दिन भी जारी रहा. 5 अप्रैल 2017 को नवकाटोली में जमीन के अंदर से निकला शिवलिंग को बलपूर्वक खोजपुर ले जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. नवकाटोल के दर्जनों ग्रामीण शिवलिंग बरामदगी स्थल पर ही शिवलिंग की स्थापना कर मंदिर का निर्माण हो. इधर, अनशन पर बैठे कई लोग बीमार पड़ गये हैं. जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उन लोगों की व्यापक रूप से जांच की.

आठ अनशनकारी हुए बीमार, पहुंचे अस्पताल. समाहरणालय पर अनशन पर बैठे कई अनशनकारी मंगलवार को बीमार पड़ गए. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हुए भारी बारिश में कई अनशनकारी भींग गये. जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. अनशन स्थल पर अनशन का नेतृत्व कर रहे बुजुर्ग जीवछ महतो ने बताया कि 8 अनशनकारी बीमार होकर सदर अस्पताल इलाज कराने गए हैं. चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक इलाज कर ओआरएस का घोल पिलाया.
मिला आश्वासन. अनशनकारियों से दोपहर बाद एडीएसओ उदय शंकर सिंह एवं नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने अनशन स्थल पर वार्ता किया. अधिकारियों ने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि नगर पालिका चुनाव के बाद 27 मई को वरीय प्रशासनिक अधिकारियों व दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद इस मसले का समाधान निकाला जायेगा. सड़क जाम में ग्रामीणों के विरूद्ध हुए मुकदमे को भी वापस लिया जा सकता है. ग्रामीण अभी सौहार्द पूर्वक रहे मध्य मार्ग का कोई रास्ता निकालकर समाधान निकाला जायेगा.
रसोइया फ्रंट ने किया समर्थन.
इधर राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट ने बेला पिपराटोली के लोगों द्वारा किये जा रहे अनशन का समर्थन किया है. जिला अध्यक्ष जूली देवी सहित फ्रंट के करीब दो दर्जन सदस्यों ने इस अनशन का समर्थन किया है. कहा है कि जिसे शिवलिंग मिला था उसे वापस कर शिवलिंग की स्थापना करायी जाये. समर्थन करने वालों में सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, जानकी देवी, जगतारैन देवी, सुशीला देवी सहित अन्य महिला शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें