मधुबनी : अब उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा मनमाने तरीके से बेचने, कालाबाजारी करने और आवंटन एवं उपलब्धता में अंतर करने की मनमानी नहीं चलेगी. साथ ही अब उर्वरक कंपनी को भी सरकार द्वारा उर्वरक के बिक्री में पारदर्शिता बरते जाने के दिशा में कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इस दिशा में विभाग […]
मधुबनी : अब उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा मनमाने तरीके से बेचने, कालाबाजारी करने और आवंटन एवं उपलब्धता में अंतर करने की मनमानी नहीं चलेगी.
साथ ही अब उर्वरक कंपनी को भी सरकार द्वारा उर्वरक के बिक्री में पारदर्शिता बरते जाने के दिशा में कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. इस दिशा में विभाग ने नयी पहल करते हुए यह व्यवस्था लागू कर दी है कि जब किसान उर्वरक की खरीद करेंगे तो उन्हें पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही उर्वरक मिलेगा.
और जब तक किसान पॉश मशीन पर अंगूठा नहीं लगायेंगे, संबंधित कंपनी को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान की राशि नहीं जायेगी. इस पहल को धरातल पर लागू किये जाने को लेकर शनिवार को रामपट्टी कृषि कार्यालय परिसर में पॉश मशीन की ट्रेनिंग दी गयी. इसमें जिले भर के थोक व खुदरा विक्रेता शामिल थे.
हर दुकान पर लगेगी मशीन
अब हर दुकान पर पॉश मशीन लगायी जायेगी. इसको लेकर प्रशिक्षण में व्यापक तौर पर जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने की. मौके पर विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि व कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
प्रशिक्षण देते हुए रंधीर भारद्वाज ने कहा कि उर्वरक के बिक्री व कथित तौर पर कालाबाजारी किये जाने की शिकायत लगातार मिलती रही है. कई बार आवंटन व उपलब्धता में भारी अंतर आता. पर इस नये नियम के बाद इसमें पारदर्शिता सामने आयेगी. अब नये नियम के मुताबिक हर खुदरा व थौक विक्रेताओं के दुकान पर पॉश मशीन लगायी जायेगी. जब किसान उर्वरक की खरीद करने आयेंगे तो दुकान पर लगे पॉश मशीन पर किसान को अंगूठा का निशान लगाना होगा. इसी निशान के आधार पर कंपनी को सरकार के द्वारा अनुदान की राशि मिलेगी. इससे यह भी पता लग जायेगा कि कितनी मात्रा में साल भर में उर्वरक आया और किस विक्रेता के यहां से कितनी उर्वरक की बिक्री हुइ. जानकारी देते हुए कहा कि हर विक्रेता को पॉश मशीन लगाना जरूरी है. जिस विक्रेता के द्वारा पॉश मशीन नहीं लगायी जायेगी उस विक्रेता का अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जायेगी. जिले भर के करीब 120 खुदरा व थोक विक्रेता सहित कंपनी के प्रतिनिधि शामिल थे. मौके पर आइपीएल के कामेश्वर प्रसाद, एनएफसीएल मनीष कुमार, तनवीरूल हक सहित कई लोग शामिल थे.