11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह में 301 वाहन मालिकों को थमायी लाल पर्ची

मधुबनी : परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक 5 माह में 301 वाहनों को लाल पर्ची थमाया गया है. पर्ची पाने वाले वाहन स्वामी परिवहन कार्यालय में आकर चालन कटाते हैं व जुर्माने की राशि जमाकर मुक्त हो जाते है. पर ऐसे वाहन स्वामी जिनके वाहन को लाल पर्ची […]

मधुबनी : परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब तक 5 माह में 301 वाहनों को लाल पर्ची थमाया गया है. पर्ची पाने वाले वाहन स्वामी परिवहन कार्यालय में आकर चालन कटाते हैं व जुर्माने की राशि जमाकर मुक्त हो जाते है. पर ऐसे वाहन स्वामी जिनके वाहन को लाल पर्ची विभाग द्वारा दिया गया वे चालान अब तक जमा नहीं कराएं है. उनके वाहन के विरुद्ध परिवहन विभाग न्यायालय में पीआर रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.

क्या है लाल पर्ची. सड़क पर चलने वाले चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों द्वारा अगर मोटर वाहन अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है तो विभाग ऐसे वाहन चालकों को पकड़कर उन्हें विभाग के द्वारा लाल पर्ची थमा दिया जाता है. और तत्काल वाहन को छोड़ दिया जाता है ताकि वाहन में सवार यात्रियों को असुविधा ना हो.
लाल पर्ची ऐसे वाहन चालकों को दिया जाता है जिनके पास वाहन का वैध कागज नहीं होता है. परिवहन विभाग के आदेश की अवहेलना करने वाले वाहन, ट्रैफिक नियमों को अनुपालन नहीं करने वाले वाहन, बीच सड़क पर वाहन रोकने के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाने वाले वाहनों सहित अन्य कई कारणों से विभाग लाल पर्ची का प्रयोग करता है.
नियम का उल्लंघन करने पर िमलती है लाल पर्ची
सड़क पर वाहनों के गलत परिचालन अथवा एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों को लाल पर्ची कौन से पदाधिकारी देंगे. इसका भी प्रावधान है. डीटीओ सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में डीटीओ वाहन चेकिंग के दौरान, एमवीआइ एवं यातायात पुलिस निरीक्षक ही लाल पर्ची का प्रयोग करेंगे.
नियम का उल्लंघन करने पर िमलती है लाल पर्ची
सड़क पर वाहनों के गलत परिचालन अथवा एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों को लाल पर्ची कौन से पदाधिकारी देंगे. इसका भी प्रावधान है. डीटीओ सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में डीटीओ वाहन चेकिंग के दौरान, एमवीआइ एवं यातायात पुलिस निरीक्षक ही लाल पर्ची का प्रयोग करेंगे.
कई वाहनों को मिली पर्ची
जिले में 27 नवंबर 2016 से अन्य बड़े शहरों की तरह एसबी एक्ट के उल्लंघन पर लाल पर्ची वाहनों को देने की शुरुआत हुई. 27 मार्च से अप्रैल पांच माह माह में अब तक 301 वाहनों को लाल पर्ची दिया गया. इनमें से 180 वाहनों का चालान काटा गया. चालान राशि के रूप में विभाग को 90,300 रुपये की आमदनी हुई.
कोर्ट को सौंपे जायेंगे वाहनों के कागजात
लाल पर्ची के कटने से वाहन स्वामी अपने कागजातों को अद्यतन करा रहे हैं. साथ वाहन चालक वाहनों का परिचालन ट्रैफिक नियम के अनुरूप कर रहे है. लाल पर्ची पाने वाले वाहन स्वामी चालान नहीं कटाते हैं तो विभाग शीघ्र ही उन वाहनों को न्यायालय के संज्ञान में देगी.
सुजीत कुमार, परिवहन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें