रेडक्रॉस दिवस. भारत में दो मुद्दों पर कार्य करने का लक्ष्य
Advertisement
आपदा के दौरान रेडक्रॉस का कार्य सराहनीय : डॉ पांडेय
रेडक्रॉस दिवस. भारत में दो मुद्दों पर कार्य करने का लक्ष्य मधुबनी : रेडक्रास के संस्थापक हेनरी डुनाट के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को जिला रेडक्रास अस्पताल सह कार्यालय में रेडक्रास दिवस मनाया गया. इस मौके पर रेडक्रास के चिकित्सक सह सचिव डा. गिरीश पांडेय ने कहा कि आपदा के दौरान रेड क्रास […]
मधुबनी : रेडक्रास के संस्थापक हेनरी डुनाट के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को जिला रेडक्रास अस्पताल सह कार्यालय में रेडक्रास दिवस मनाया गया. इस मौके पर रेडक्रास के चिकित्सक सह सचिव डा. गिरीश पांडेय ने कहा कि आपदा के दौरान रेड क्रास का कार्य पूरे विश्व में सराहनीय है. युद्ध क्षेत्र हो अथवा प्राकृतिक आपदा के दौरान रेडक्रास आगे बढ़कर पीड़ित मानवता को मदद पहुंचाती है. डा. पांडेय ने कहा कि 8 मई को पूरे विश्व में रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस वर्ष भारत में रेडक्रास द्वारा दो मुद्दे पर कार्य करने का लक्ष्य रखा है. पहला स्वच्छता मिशन एवं चरित्र निर्माण एवं दूसरा आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे आपदा के दौरान हर पीड़ित को मदद पहुंचाने के कार्य के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना. स्वच्छता मिशन के तहत जिले के कई प्रखंडों के हाइस्कूल एवं मिडिल स्कूल में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्वच्छता अभियान एवं चरित्र निर्माण के कार्य किए गए है.
वही में पीड़ित मानवता को तत्काल लाभ के लिए प्रत्येक प्रखंड के दो शिक्षकों को आपदा के लिए प्रशिक्षण पाने के लिए पटना आपदा विभाग में प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऐसे प्रशिक्षित शिक्षक प्रखंड की हर पंचायत के दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगे. इस मौके पर सदर एसडीओ
अभिलाषा कुमारी शर्मा पूर्व मंत्री राज्य कुमार महासेठ, नवीन जाएसवाल सहित शहर के गणमान्य लोगों ने रेडक्रास के संस्थापक हेनरी डुनाट के आदमकद प्रतिभा पर माल्यापर्ण किया. पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने रेड क्रास के कार्य की सराहना की. इस मौके पर प्रो नरेन्द्र नारायण सिंह निराला, ज्योति रमण झा
रेड क्रास के चिकित्सक डाॅ. अमिताभ, हिमांशू रंजन परमेश्वर ठाकुर, सुनील कुमार दास, राज कुमार झा, अजय शंकर मिश्रा, टुनटुन राम, दीपक कुमार, भोलानंद झा, प्रो इश्तियाक अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. रेडक्रास दिवस पर कोतवाली चौक स्थित मैक्सवेल स्कूल में डाॅ. गिरीश पांडेय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सफाई अभियान चलाया गया. बच्चों के बीच मैगी एवं मंच टाफी का वितरण रेडक्रास के द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement