27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान देंगे, पर जमीन नहीं

राजनगर : डुंगरी में खनन पट्टा का ग्रामीणों ने किया विरोध राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत बालियासाई गांव के डुंगरी में खनन पट्टा का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे, पर एक इंच भी खनन के लिए जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी, […]

राजनगर : डुंगरी में खनन पट्टा का ग्रामीणों ने किया विरोध

राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत बालियासाई गांव के डुंगरी में खनन पट्टा का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे, पर एक इंच भी खनन के लिए जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी, डीसी, एसडीअो व सीअो को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रकट किया. बालियासाई गांव के ग्राम प्रधान जयराम मुर्मू ने कहा कि गांव में फरजी ग्राम प्रधान बन कर गांव के डुंगरी को खनन पट्टा के लिए चंद रुपयों की खातिर दिया गया.
गांव में न बैठक होती है न ही गांव में खनन पट्टा के संबंध में जानकारी दी जाती है. चुपके-चुपके ग्राम सभा की जाती है, जिसमें कुछ लोग ही उपस्थित रहते है. उन्होंने कहा कि स्वायत्त ग्राम सभा को खनन कार्य के लिए प्रस्ताव दिया जा सकता है. लेकिन ग्राम सभा अनापत्ति देने के लिए विधिक रूप से बाध्य नहीं है.
लघु खनिज प्रबंधक विषयक शक्ति ग्राम सभा के पास है. उपरोक्त प्राकृतिक संपदा का संरक्षक भी ग्राम सभा ही है. मौके पर माहा मार्डी, फुलबानी मुर्मू, फुलमानी पात्रो, जयपाल मुर्मू, सुनील मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, करण मुर्मू, निराज मुर्मू, मुंडा मुर्मू, सुखराम मुर्मू, मायनो मार्डी, नवीन मुर्मू, सुनील सोरेन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें