मधेपुर : हर्षपति सिंह महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी घुंघरू राम ने प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार कर मारपीट एवं गाली गलौज करने सहित विभिन्न पांच सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य कक्ष के सामने में मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया़ घुंघरू राम का कहना था कि उनके पुत्र की शादी थी.
अपने पुत्र की शादी के लिए जनवरी 16 से मई 16 तक के लंबित वेतन भुगतान की मांग उनके द्वारा की गयी. लेकिन वेतन का भुगतान प्राचार्य के द्वारा नहीं किया गया़ भविष्य निधि खाते से ऋण की स्वीकृति प्राचार्य के द्वारा नहीं की जा रही है़ इतना ही नहीं वेतन के विरुद्ध भी अग्रिम का भुगतान नहीं किया जा रहा है़
प्राचार्य के द्वारा कर्मचारियों के साथ शिष्टाचार का पालन नहीं किया जाता है़ उन्होंने बताया कि जब तक उनकी यह मांगें नहीं मानी जाती है तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा़ इस बावत प्राचार्य डा. मेघन प्रसाद ने बताया कि धरना पर बैठे चतुर्थ वर्गीय कर्मी घुघरू राम के द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
कहा कि भविष्य निधि खाता, वेतन खाता, प्रांगन विकास खाता एवं छात्र कल्याण कोष खाते से वित्तीय अनुशासन को भंग कराकर अग्रिम दर अग्रिम राशि की अवैध निकासी कराना तथा राशि वापस व सामंजन नहीं कराना व अपने कर्तव्य व दायित्वों व आदेश निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाना इनकी आदतों में सुमार रहा है़ इन सभी मामलों में अनुशासनात्मक कारवाई से बचने के लिए इनके द्वारा पूरे परिवार के साथ धरना पर बैठना भी इनका पूर्व इतिहास रहा है़ उन्होंने महाविद्यालय में सालों से घोर वित्तीय अनियमितता की आशंका जाहिर करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता जतायी.