कलुआही/मधुबनी : कलुआही-मधुबनी मुख्य सड़क पर डीहटोल गांव में पंचायत भवन के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा, जहां एक की मौत रास्ते में ही हो गयी, दूसरे की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं एक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
Advertisement
बाइकों की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
कलुआही/मधुबनी : कलुआही-मधुबनी मुख्य सड़क पर डीहटोल गांव में पंचायत भवन के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा, जहां एक की मौत रास्ते में ही हो गयी, दूसरे की मौत सदर अस्पताल में […]
घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है. मृतकों की पहचान गौड़ी दास टोल के राजे पासवान (18) और नरार गोठ टोल गांव के नवल लाल दास (22) के रूप में हुई है. घायल सुनील पासवान राजे पासवान का भाई है.जानकारी के अनुसार नवल कुमार दास नरार गोठ टोल से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने मधुबनी आ रहा था. राजे पासवान व उसका भाई एक बाइक पर गौड़ी दास टोल से कलुआही किसी काम से जा रहे थे. डीहटोल के समीप एक टेंपो बीच रोड पर तेज गति से जा रहा था. दोनों बाइक सवार टेंपो से साइड लेने की कोशिश करने लगे. बाइक की रफ्तार तेज रहने व सामने टेंपो के होने के कारण दोनों
बाइकों की टक्कर
एक-दूसरे को देख नहीं सके. आपस में जोर से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये. पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइकों को उठा कर थाने ले गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
कलुआही-मधुबनी सड़क पर डीहटोल गांव के समीप की घटना
सड़क पर टेंपो से साइड लेने की कोशिश में हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement