मधुबनी : जिले की तीन अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालयों में वर्ग पहली एवं वर्ग 6 वीं के नामांकन के लिए कुल 741 छात्रों ने जिला कल्याण कार्यालय में आवेदन किया है. वर्ग पहला में नामांकन के लिए 504 तथा वर्ग 6 वीं के लिए 237 आवेदन दिया गया है. इसके लिए 24 अप्रैल से 28 […]
मधुबनी : जिले की तीन अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालयों में वर्ग पहली एवं वर्ग 6 वीं के नामांकन के लिए कुल 741 छात्रों ने जिला कल्याण कार्यालय में आवेदन किया है. वर्ग पहला में नामांकन के लिए 504 तथा वर्ग 6 वीं के लिए 237 आवेदन दिया गया है. इसके लिए 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा,
जबकि परीक्षा 30 अप्रैल को वाटसन मध्य विद्यालय में संचालित किया जायेगा. परीक्षाफल पांच मई को तथा नामांकन आठ मई से 13 मई तक की जायेगी. वहीं कक्षा संचालन 15 मई से प्रारंभ होगा. अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में तीन अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय संचालित हैं. इसमें रहिका प्रखंड के रामनगर व बाबूबरही प्रखंड के बलिराजपुर में बालक आवासीय विद्यालय व सदर अनुमंडल में अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय स्थापित है.
741 छात्रों ने किया आवेदन : वर्ग पहली में नामांकन के लिए बालक वर्ग में क्रमश: रामनगर आवासीय विद्यालय के लिए 253 छात्र बलिराजपुर आवासीय विद्यालय के लिए 112 छात्र व बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए 139 छात्राओं ने आवेदन दिया है. वहीं वर्ग 6 वीं के लिए 237 छात्र- छात्राओं ने आवेदन दिया है.
चयन समिति द्वारा वर्ग पहली में होगा नामांकन : वर्ग पहली में नामांकन प्रक्रिया चयन समिति द्वारा किया जायेगा. इसके तहत विद्यालय स्तर पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिला कल्याण पदाधिकारी व विद्यालय के दो वरीय शिक्षक शामिल होंगे. वहीं वर्ग 06 के लिए वाटसन मध्य विद्यालय में 30 अप्रैल को परीक्षा ली जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वर्ग में प्रत्येक विद्यालय में 40-40 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा, जो चयन समिति द्वारा किया जायेगा.