मामला मुजफ्फरपुर में विवाद के बाद जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने का
Advertisement
दस चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति
मामला मुजफ्फरपुर में विवाद के बाद जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने का मधुबनी : जिले के दस चिकित्सकों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी चिकित्सकों को रविवार को विरमित किया गया. जो सोमवार 24 अप्रैल को अपना योगदान देंगे. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत दिनों ग्रामीण […]
मधुबनी : जिले के दस चिकित्सकों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी चिकित्सकों को रविवार को विरमित किया गया. जो सोमवार 24 अप्रैल को अपना योगदान देंगे.
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत दिनों ग्रामीण व चिकित्सकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जूनियर डॉक्टर शनिवार से हड़ताल पर चले गये. अस्पताल में उपचार को आने वाले मरीजों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय अपर निदेशक दरभंगा से मदद की मांग की गयी. क्षेत्रीय अपर निदेशक के दूरभाष पर सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि जिले से 10 चिकित्सकों को एसकेएमसीएच में प्रतिनियुक्त करें. सिविल सर्जन डॉ अमर नाथ झा ने दस चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त के लिए रविवार को विरमित किया.
इनकी हुई प्रतिनियुक्ति : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगले आदेश तक के लिए निम्नलिखित चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डॉ राकेश कुमार ठाकुर, डॉ. खालिद मंजर, डॉ. गिरींद्र मोहन ठाकुर, डॉ. प्रताप नारायण झा, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अफजल अहमद, डॉ. कृष्णानंद तीर्थकर, डॉ. सुमित कुमार सिंह, डॉ. संजीत कुमार मिश्रा व डॉ. रेयाज अहमद की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सिविल सर्जन डॉ अमर नाथ झा ने बताया कि आरडीडी के मौखिक निदेशन के आलोक में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत 10 चिकित्सकों को एसकेएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है. इन्हें रविवार अपराह्न को योगदान के लिए विरमित किया गया है.
भोजन पर आफत, मेस में बाहर से नहीं आने दे रहे सामान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement