Advertisement
तीसरे दिन छह प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के परचे
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न वार्डो के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. वार्ड नंबर एक से नागेंद्र साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. श्री साह के प्रस्तावक गणेश साह […]
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर परिषद चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न वार्डो के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. वार्ड नंबर एक से नागेंद्र साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. श्री साह के प्रस्तावक गणेश साह एवं समर्थक उपेन्द्र साह है. वार्ड नं 6 से पूरन राय ने नामांकन का पर्चा भरा. इनके प्रस्तावक टुनटुन साह व समर्थक पुनपुन साह है. उन्होंने ने अपना नामांकन भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. डॉ यदुवीर ठाकुर वार्ड नं 20 से नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
श्री ठाकुर सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय के सामने अपना पर्चा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक सुबोध शर्मा एवं समर्थक राम प्रमोद महतो है. वही वार्ड नं 23 से नरूलूल्लाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक मो अकबर व समर्थक जकाउर अहमर है. वार्ड नं 29 से हलिया खातून ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इनके प्रस्तावक मो अकुतलहा एवं समर्थक मो साबीर है. वही वार्ड नं 30 से रिजवाना खातून ने नामांकन किया. इनके प्रस्तावक मो कमरे आलम व समर्थक सदरे आलम है. ये तीनों प्रत्याशी सहायक निर्वाची पदाधिकारी विभु विवेक समक्ष नामांकन भरा.
अब तक 135 एनआर कटा. नगर परिषद चुनाव में खड़े होने वाले संभावित 135 प्रत्याशियों ने एन आर कटाया है. इनमें 77 महिला प्रत्याशी है. वहीं 58 पुरुष प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए एनआर कटाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement