आमदनी. 50 करोड़ रुपये से अधिक हुई रेलवे की कमाई
Advertisement
चार साल में 44 लाख यात्रियों ने की यात्रा
आमदनी. 50 करोड़ रुपये से अधिक हुई रेलवे की कमाई मधुबनी : रेलवे ने विगत चार साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है. यह आय केवल मधुबनी स्टेशन से टिकट लेन देन करने व माल का आयात निर्यात करने से हुआ है. इसमें यात्री भाड़ा मद में करीब 49 करोड़ से […]
मधुबनी : रेलवे ने विगत चार साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है. यह आय केवल मधुबनी स्टेशन से टिकट लेन देन करने व माल का आयात निर्यात करने से हुआ है. इसमें यात्री भाड़ा मद में करीब 49 करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त हुए है. जबकि पार्सल मद में करीब एक करोड़ 9 लाख रुपये का आय हुआ है. सबसे अधिक आय वित्तीय वर्ष 16 -17 में हुआ है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मुंबई के लिये जनसाधारण एवं स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन का जयनगर से विस्तार किये जाने का यह सुखद परिणाम है.
हालांकि इस रूट पर अभी जितने ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है उसमें कुछ ट्रेन के मधुबनी स्टेशन पर रूकने का समय कम रहने के कारण पार्सल मद में आय में कमी हो रही है. यदि गंगासागर या अन्य ट्रेनों के ठहराव को कम से कम पांच मिनट कर दिया जाय तो यह आय करोड़ों में हो सकता है
यात्री किराया मद में हुए 49 करोड़ आय
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी रेलवे स्टेशन को यात्री किराया मद में बीते चार साल में करीब 50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है. इसमें अनारक्षित टिकट से 24 करोड़ 64 लाख 40 हजार रुपये तो आरक्षित टिकट से 26 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है. आंकड़ों के अनुसार साल 13-14 एवं 14-15 में जितनी आय अनारक्षित टिकट से हुई है , करीब उतनी आय एक मात्र 15 -16 में हुई है. जबकि साल 16-17 में 14 करोड़ 33 लाख हर मद में हुई है.
मधुबनी रेलवे स्टेशन का लेखा-जोखा
अनारक्षित यात्रा करनेवालों की संख्या व आय
साल यात्रियों की संख्या आय
13-14 1080413 46086481
14-15 1054293 50029530
15-16 1080000 90000000
16-17 12 लाख करीब करीब 7 करोड़
आरक्षण प्रणाली से आय व यात्रियों की संख्या
साल यात्रियों की संख्या आय
13-14 155881 70550422
14-15 170915 66440146
15-16 131760 69617520
16- 17 160,000 करीब सात करोड़
पार्सल मद से आय
साल आय पार्सल जावक आय पार्सल आवक
13-14 458052 2237662
14-15 812629 1933452
15-16 1560000 2484000
16-17 10 लाख करीब 23 लाख करीब
पार्सल मद में एक करोड़ रुपये की हुई आय
पार्सल मद में आवक व जावक मद में रेलवे विभाग को चार साल में करीब एक करोड़ रुपये की आय हुई है. जानकारी के अनुसार जावक पार्सल मद में 38 लाख रुपये आय हुआ है. जबकि आवक पार्सल मद में 67 लाख रुपये के आय हुए हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार पार्सल मद में सबसे अधिक मखाना से हुइ है. मधुबनी से जावक पार्सल के कुल आमदनी का 75 फीसदी मखाना से हो रही है.
बिना िरजर्वेशन के 39 लाख यात्रियों ने की यात्रा
रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विगत चार साल में कुल 44 लाख यात्रियों ने रेलवे से यात्रा किया है. जिसमें अनारक्षित टिकट से करीब 39 लाख यात्री एवं आरक्षित टिकट से करीब पांच लाख यात्री सफर किये हैं.
आय में बढ़ोतरी की संभावना
इस आय में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुछ ट्रेनों के रूकने का समय कम है. यदि इसमें सुधार हो जाये तो आय और होगा. कहा कि उपलब्ध संसाधन के दम पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
सत्तो कुमार, पार्सल अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement