21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौसनगर में दो गुट भिड़े, रोड़ेबाजी

मधुबनी : जिले के गौसनगर में बुधवार की शाम दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में जम कर झड़प हुई. दोनों ओर से रोड़ेबाजी की गयी. वहीं, आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कम से कम एक दर्जन आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान […]

मधुबनी : जिले के गौसनगर में बुधवार की शाम दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में जम कर झड़प हुई. दोनों ओर से रोड़ेबाजी की गयी. वहीं, आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कम से कम एक दर्जन आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रामपट्टी से आगे गौस नगर सड़क मार्ग पर करीब एक दर्जन दुकानों व घरों में आग लगा दी. जबकि एक गैरेज व कलमबाग में रखे वाहन को भी जला देने की बात कही जा रही है. देर रात तक

गौसनगर में दो
डीएम सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल गौस नगर व रामपट्टी में तैनात रही.
जानकारी के अनुसार, एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. इस बात की जानकारी होते ही दोनों पक्षों के सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये व एक दूसरे के खिलाफ उग्र हो गये.
सूचना मिलते ही डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी दीपक बरनवाल सहित दर्जनों अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले को शांत करने की कोशिश की. पर देर शाम तक माहौल उग्र हो गया और दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के उपर रोड़ेबाजी करने लगे. देर शाम आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. मामले में डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. वहीं एसपी दीपक बरनवाल ने आंसू गैस के गोले दागे जाने की पुष्टि की है.
एक दर्जन घरों व दुकानों में लगायी आग
भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने छोड़े एक दर्जन आंसू गैस के गोले
देर रात तक डीएम, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी करते रहे कैंप
800 एकड़ में खेती की तैयारी शुरू, प्रवचन में आने वालों को परोसा जायेगा जैिवक अनाज से बना भोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें