Advertisement
सहयोगियों के दबाव में नहीं दिया विशेष दर्जा
मधुबनी/बेनीपट्टीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा है कि कुछ लोग फर्जी सर्वे करा कर टीवी चैनलों के माध्यम से अपना झंडा बुलंद करने में लगे हैं. हकीकत से उलट ये लोग खुद को मजबूत दिखाने में जुटे हैं. लेकिन देश की जनता सबों को भली भांति जानती है. कुछ चैनलों […]
मधुबनी/बेनीपट्टीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा है कि कुछ लोग फर्जी सर्वे करा कर टीवी चैनलों के माध्यम से अपना झंडा बुलंद करने में लगे हैं. हकीकत से उलट ये लोग खुद को मजबूत दिखाने में जुटे हैं. लेकिन देश की जनता सबों को भली भांति जानती है. कुछ चैनलों ने ऐसे सर्वे का पर्दाफाश भी किया है कि कैसे प्रायोजित तरीके से जनता को ठगने का काम किया जा रहा है.
सीएम ने अरेर हाई स्कूल मैदान में संकल्प रैली को संबोधित करते हुए लोगों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से जरूर सावधान रहें जो अफवाह के दम पर अपना आशियाना खड़ा करते हैं.उन्होंने बीते दिनों नमक की कीमत को लेकर अफवाह का उदाहरण देते हुए कहा कि नमक की कीमत में अचानक बढोतरी का अफवाह फैला कर खतरनाक अंजाम तक ले जाने की साजिश थी. पर सरकार की तत्परता से चंद घंटों में ही इस अफवाह की हवा निकल गई.
मुख्यमंत्री ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया.
कहा कि केंद्र सरकार अपने सहयोगियों के इशारे पर बिहार की जनता को अपने हक से वंचित रखा है. केंद्र सरकार ने राजनीतिक कारणों से बिहार की करोड़ों जनता को उनके अधिकार से वंचित किया है. ज
बकि सीमांध्र को महज 24 घंटे में विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया. दरअसल, यह सोनिया गांधी के इशारे पर प्रधानमंत्री ने इस काम को अंजाम दिया. जबकि रघुराम राजन कंपनी की रिपोर्ट में जिक्र तक नहीं है. विशेष दर्जा मिलने के बाद बिहार के प्रति व्यक्ति आय में बढोतरी होगी, औद्योगिक विकास होंगे, लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. केंद्र सरकार ने विशेष दर्जा से वंचित रख कर बिहारियों का अपमान किया है. उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव का बिगुल बज गया है. आप जदयू को वोट देकर मजबूत बनायें, ताकि विशेष राज्य का दर्जा की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाय. मुख्यमंत्री ने बेनीपट्टी में रोड शो किया. कार्यकर्ताओं ने मकिया, बसैठ आदि जगहों पर सीएम का भव्य स्वागत किया. संकल्प सभा में राजनगर के राजद के विधायक राम लखन राम रमण ने जदयू की सदस्यता ली. मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया.
संकल्प सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय कांत चौधरी ने की. सभा को जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, संजय झा, विनोद कुमार सिंह, विनोद कुमार चौधरी, विधायक सतीश साह, शालीग्राम यादव, पूर्व विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल, नीरज कुमार झा, उपेंद्र सहनी, अनिल कुमार दास, नवीन जयसवाल आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement