11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत

हादसा. आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, आश्वासन पर माने ग्रामीण मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के सकरी – मधुबनी मुख्य पथ पर बिरसायर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान मधुबनी के वार्ड नंबर 26 भौआड़ा निवासी मो. फूल बाबू के […]

हादसा. आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, आश्वासन पर माने ग्रामीण

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के सकरी – मधुबनी मुख्य पथ पर बिरसायर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान मधुबनी के वार्ड नंबर 26 भौआड़ा निवासी मो. फूल बाबू के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को शव के साथ जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक इस पथ पर आवाजाही बंद रही. बाद में स्थानीय विधायक, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जाम को हटाया जा सका.
जानकारी के अनुसार मृतक बालक सोमवार को ही अपने माता पिता के साथ बिरसायर स्थित अपने ननिहाल गया था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह ननिहाल के समीप ही एक खेत में खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह सड़क पर चला गया. इसी बीत तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. वाहन चालक ठोकर मारने के बाद भागने में सफल रहा.
सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतार.
घटना की सूचना गांव वालों को लगते ही परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने आनन फानन में सकरी – मधुबनी सड़क को जाम कर दिया. देखते ही देखते मुख्य सड़क पर सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों किनारे खड़ी हो गयी. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे.
जाम में फंसे विधायक. जाम के दौरान बिस्फी के राजद विधायक डॅा. फैयाज अहमद पटना से मधुबनी आने के क्रम में बिरसायर में जाम में फंस गए. उन्होंने जामकर्ताओं को सरकार से जो भी पहल होगा परिजनों को दिलाने का वायदा किया. उन्होंने रहिका के बीडीओ संजीत कुमार को फोन कर बुलाया व नगर थानाध्यक्ष को भी फोन से घटना स्थल पर पहुंचने की सूचना दी.
स्थानीय लोगों द्वारा विधायक डॉ. अहमद को यह बताने पर कि मृतक के पिता रिक्शा चालक है. फैयाज अहमद ने 20 हजार रुपये की राशि तत्काल अपने तरफ से देने की घोषणा की. विधायक के कहने पर स्थानीय लोगों ने जाम को हटाया.
परिजन का बुरा हाल
आठ वर्षीय बालक की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया. मृतक की मां एवं पिता के साथ साथ ननिहाल में उसके संबंधियों की चीख पुकार से घटना स्थल पर हृदय विदारक स्थिति उत्पन्न हो गया था. बाद में जाम हटने के बाद मृतक की लाश को लेकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं एके तिवारी सदर अस्पताल लाश को पोस्टमार्टम कराने ले गए. जहां विधायक डॉ. फैयाज अहमद की देख रेख में अस्पताल के डॉक्टर ने शीघ्रता से पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों के सुपुर्द किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें