मिजिल्स. जगतपुर पंचायत में बढ़ रहा प्रकोप
Advertisement
मिठौली व जगतपुर में 68 मरीज चिह्नित
मिजिल्स. जगतपुर पंचायत में बढ़ रहा प्रकोप मधुबनी : रहिका प्रखंड के मिठौली व जगतपुर गांव में मिजिल्स की जांच को गुरुवार को सात सदस्यी मेडिकल टीम पहुंची. टीम द्वारा प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर मरीजों की जांच की गयी. इस दौरान चिकित्सकों ने उन्हें दवा व कई सुझाव दिये. ज्ञात हो कि विगत कई […]
मधुबनी : रहिका प्रखंड के मिठौली व जगतपुर गांव में मिजिल्स की जांच को गुरुवार को सात सदस्यी मेडिकल टीम पहुंची. टीम द्वारा प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर मरीजों की जांच की गयी. इस दौरान चिकित्सकों ने उन्हें दवा व कई सुझाव दिये. ज्ञात हो कि विगत कई माह से जगतपुर पंचायत के दो तीन वार्डो में मिजिल्स का भयंकर प्रकोप बढ़ गया है.
जिससे दर्जनों की संख्या में लोग पीड़ित हो चुके है.
चिकित्सक के नेतृत्व में सात डाक्टरों की बनी टीम: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहिका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम में एएनएम रीकी कुमारी, एएनएम अर्चना कुमारी, एएनएम कुसुम कुमारी व एएनएम चंद्रिका कुमारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रवंधक प्रभात रंजन शामिल थे.
जांच टीम द्वारा मिजिल्स प्रभावित सभी घरों में जाकर जांच की गयी है. मिजिल्स से प्रभावित बच्चों, व्यस्को को एनोक्सासीलीन एंटीबायोटिक व मेटासीन का इंजेक्सन दिया गया. जबकि मिजिल्स व चिकन पाक्स की रोक थाम के लिए 9 माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई. इसके अलावा सक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई व संक्रमित लोगों के साथ खान-पान से परहेज रखने का भी मेडिकल टीम द्वारा सुझाव दिया गया.
मिठौली गांव पहुंची सात सदस्यीय टीम
मिजिल्स व चिकन पॉक्स के िमले मरीज. जांच के द्वारा जगतपुर व मिठौली गांव में मिजिल्स व चिकन पाक्स के कुल 68 मरीजों की पहचान की गई. जिसमें 25 मरीज मिजिल्स के व 43 मरीज चिकन पाक्स के पाये गये. जांच टीम के डॅा. शंकर कुमार ने बताया की जांच टीम द्वारा कई दिनों तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. ताकि इस रोग का रोक थाम व निबटारा किया जा सकें.
एंबुलेंस के साथ पहुंची डाक्टरों की टीम. मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वाहन भी मौजूद था. ताकि विशेष परिस्थिति में आवश्यकता हुई तो एम्बुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकें. ग्रामीण पप्पू चौधरी, उज्वल कुमार सिंह, श्याम पासवान, अमीर चौधरी, राम खेलावन पासवान सहित दर्जनों व्यक्तियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी कारवाई में प्रभात खबर की अहम भूमिका रही है.
बीमारी की रोकथाम के लिए होगा उपाय
जगतपुर गांव में मेडिकल टीम भेजी गयी है. मिजिल्स से संक्रमित लोगों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ दवा दी जा रही है. मेडिकल टीम को लगातार गांव भेजा जायेगा. साथ ही मिजिल्स को रोकने का हर सभंव प्रयास विभाग द्वारा किया जायेगा.
डॉ अमर नाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement