मधुबनी : हर साल की तरह इस बार भी प्रभात खबर की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. टाउन क्लब मैदान में शाम पांच बजे से होनेवाले आयोजन में देश के जाने-माने कवि हिस्सा लेंगे.
इधर, बुधवार को सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैलेंजर फेम मुंबई के दिनेश बावरा व मध्य प्रदेश के अशोक सुंदरानी, टीवी शो लपेटे में नेता जी फेम पद्धमिनी शर्मा, राजस्थान के अशोक चरण व उत्तर प्रदेश के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी भाग ने हास्य-व्यंग्य की कविताओं से श्रोताओं को सराबोर कर दिया.
टाउन क्लब मैदान में शाम पांच बजे से होगा आयोजन