हरलाखी : थाना क्षेत्र के गंगौर एसएसबी कैंप अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने सोमवार अहले सुबह 166 बोतल अंग्रेजी व नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरी गांव के रामसेवक के रूप में की गई है. गंगौर एसएसबी कैंप के कंपनी इंचार्ज दोरजे ने बताया कि अखरहरघाट बीओपी इंचार्ज श्यामलाल के नेतृत्व मेंं जवानों ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब के साथ तस्कर को मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले कर दी गई है.
वहीं दूसरी ओर हरलाखी थाना पुलिस ने पिपरौन सीमा पर से 55 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तिसियाही गांव के हृदय सादा व कोरिया टोल निवासी मनोज कुमार महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की गिरफ्तार दोनों तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.