पहल. दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत होगा काम
Advertisement
दिसंबर तक एक लाख टोलों में जलेंगे बल्ब
पहल. दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत होगा काम मधुबनी : बिजली की सुविधा से वंचित जिले के करीब एक लाख टोले में अगले दिसंबर माह तक बल्ब जलने लगेंगे. इसके लिये सर्वे का काम हर हाल में मई जून में पूरा कर लिया जायेगा. विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. जानकारी […]
मधुबनी : बिजली की सुविधा से वंचित जिले के करीब एक लाख टोले में अगले दिसंबर माह तक बल्ब जलने लगेंगे. इसके लिये सर्वे का काम हर हाल में मई जून में पूरा कर लिया जायेगा. विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली की सुविधा से वंचित गांवों में विद्युतीकरण के लिए सरकार द्वारा एलएनटी प्रोजेक्ट को काम दिया गया है. एलएनटी प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. अप्रैल 17 तक सर्वे का काम किया जायेगा. उसके बाद चयनित जगह पर विद्युतीकरण का काम शुरू होगा.
11 नये पावर सब स्टेशन का होगा निर्माण . योजना के तहत एक लाख टोले में बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिये 11 नये पावर सब स्टेशन का भी निर्माण होगा.
हालांकि अब तक यह निर्णय या सर्वे नहीं हो सका है कि ये पावर सब स्टेशन किस – किस जगह पर लगेगा. प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार प्रसाद ने बताया कि पूरे जिले में 11 नया विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को निर्वाध बिजली मिल सके. जनसंख्या के हिसाब से अभी पावर सब स्टेशन कम रहने के कारण विद्युत आपूर्ति में परेशानी होती है. लोगों को समुचित रूप से बिजली नहीं िमल पाती, िजससे निजात िमलेगी.
11 नये पावर सब स्टेशन के निर्माण के साथ ही लगाये जायेंगे 2850 नये ट्रांसफॉर्मर
अप्रैल तक होगा सर्वे का काम
170 किमी नया 33 हजार केवी की लाइन होगी चालू
योजना के तहत लगभग 170 किलोमीटर में 11 हजार केवी का नया लाइन लगाने का भी योजना है. जबकि 1200 किलोमीटर नया एलटी लाइन भी लगाया जाएगा. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है.
गड़बड़ी पर सब जगह की नहीं कटेगी बिजली
दीनदयाल ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के अंतर्गत एलएनटी प्रोजेक्ट द्वारा 63 केवी के 2850 नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की भी योजना है. वहीं इसको लेकर 40 नये ”वे ” बनाने का भी प्रावधान दिया गया है. ताकि सामान्य गड़बड़ी होने की स्थिति में तत्काल लाइन चालू किया जा सकें.
दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत पूरे जिला को विद्युत सुविधा देनी है. जिला के एक भी टोला विद्युत सेवा से वंचित नहीं रहेगा. दिसंबर 17 तक काम पूरा करना है.
सुभाष कुमार प्रसाद, कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement