मधुबनी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुरी की पुण्यतिथि पर जदयू के तत्वावधान में नगर परिषद के विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जदयू के जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम की अध्यक्षता एवं चुल्हाई कामत की संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने स्व. ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
Advertisement
गरीबों की आवाज बने रहे जननायक पुण्यतिथि. याद िकये गये कर्पूरी ठाकुर
मधुबनी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुरी की पुण्यतिथि पर जदयू के तत्वावधान में नगर परिषद के विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जदयू के जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम की अध्यक्षता एवं चुल्हाई कामत की संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने स्व. ठाकुर के तैल चित्र […]
वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कर्पूरी जी को किसान – मजदूर छात्र एवं युवाओं का मसीहा बताते हुए कहा कि एक प्रखर समाजवादी चिंतक के रूप में उन्होंने जो योगदान दिया उसे आज के दौर के नेता अनुकरण करते हैं. स्व. ठाकुर मुख्यमंत्री के रूप में वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए, धार्मिक विसंगतियां दूर करने के मुद्दा पर लड़कर समाज को एक नया आयाम दिया.
मंत्री कपिल देव कामत ने कर्पूरी जी के विचार और सिद्धांत पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर चल कर ही वंचित समाज का विकास संभव है. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि स्व. ठाकुर सामाजिक न्याय का मसीहा थे. स्व. ठाकुर किसान मजदूरों के विराट प्रतिनिधि के रूप में थे.
न्याय के साथ विकास
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं न्याय के साथ विकास करने वालों में कर्पूरी जी का नाम आता है. कयूम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्याय के साथ काम करने वाला मुख्यमंत्री बताया और कहा कि शराबबंदी महिला सशक्तिकरण जैसा काम कर मुख्यमंत्री ने आने वाला पीढी के लिए एक क्रांति ला दिए. ये भी थे शामिल
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन प्रभारी डा. विनोद चौधरी ने कर्पूरी जी के आदर्श पर चलकर नया बिहार बनाने में सभी का योगदान मांगा. इ स अवसर पर भारती मेहता, देवेंद्र प्रसाद सिंह मुन्ना चौधरी, नूनू ठाकुर, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अविनाश सिंह, गुलाब साह, दिगंबर मिश्र, राजीव रंजन, चितरंजन यादव, विक्रमशीला देवी, सोनी कुमारी, प्रो. संजीव झा, संजीव कुमार मुन्ना, फुलदेव यादव,मृणाल कांत सिंह मुन, संजय कुशवाहा, अशोक साहू, भुवनेश्वर कामत, राम अधीन दास, अनिल दास, रमेश झा, विजय राय,भरत चौधरी, सपन सिंह, राशिद हुसैन सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया.
आरके कॉलेज गेट स्थित कर्पूरी भवन के परिसर में शुक्रवार को समाजसेवी राजा ठाकुर की अध्यक्षता में जन नायक स्व.कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि मनायी गयी. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद एवं युवाओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जन नायक की आदम कद प्रतिमा लगाने के लिए राज्य के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखे जाने पर धन्यवाद दिया. रिजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक आरएस पांडेय ने जननायक को समाज के दबे- कुचले एवं गरीब- गुरबों का रहनुमा बताया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया याद
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में मो. इदरीश, राजेश सिंह, रामसुदिष्ट यादव, संजय यादव, मो. औसाफ लड्डन, सुनिल मंडल, सुधिर चौधरी, जयचंद्र झा, मो. अरसलान औसाफ, रमेश यादव, सरोज यादव, आजाद गुप्ता, श्याम यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
राजद ने अर्पित िकया श्रद्धासुमन. पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि शुक्रवार को राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में मनाया गया. कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि समारोह को रघुवंश मंडल, गुलाब कांत यादव, प्रवक्ता अवधेश उर्फ बब्लू तिवारी, बीके यादव, कौशल किशोर, भोगेंद्र यादव, संजय यादव, दिगंबर मंडल, शोभा कांत मंडल, मो. असलम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री कपिलदेव कामत, विधायक लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधान पार्षद सह संगठन प्रभारी विनोद चौधरी व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement