आगमन . पकड़ीदयाल के चैता गांव आनेवाले तीसरे मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार
Advertisement
सीएम ने रामजी बाबू को दी श्रद्धांजलि
आगमन . पकड़ीदयाल के चैता गांव आनेवाले तीसरे मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू व डा जगन्नाथ मिश्र भी आ चुके हैं चैता राजनीतिक दृष्टि से चैता के लोग रहे हैं सक्रिय मधुबन/पकड़ीदयाल : चैता गांव में बतौर मुख्यमंत्री आनेवाले नीतीश कुमार तीसरे मुख्यमंत्री है. सबसे पहले डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता श्रीनारायण […]
प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू व डा जगन्नाथ मिश्र भी आ चुके हैं चैता
राजनीतिक दृष्टि से चैता के लोग रहे हैं सक्रिय
मधुबन/पकड़ीदयाल : चैता गांव में बतौर मुख्यमंत्री आनेवाले नीतीश कुमार तीसरे मुख्यमंत्री है. सबसे पहले डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता श्रीनारायण सिंह उर्फ श्रीबाबू की पहल पर 1953-54 में चैता स्थित जयमंगल सिंह उच्च विद्यालय आये थे. उसके बाद 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह के तिलकोत्सव में शामिल होने आये थे. पूर्व मंत्री के बेटे विजय की शादी तत्कालीन असम के राज्यपाल भीष्मनारायण सिंह की बेटी से हुई थी, जिसके तिलकोत्सव में जगन्नाथ मिश्र शामिल हुए थे. 1987 के बाद पहली बार सीएम चैता गांव में आने से लोगों में काफी उत्साह था.
गांव लोग सीएम नीतीश को देखने के लिए हाइस्कूल से लेकर रामजी बाबू के दरवाजे तक लोग सड़क के दोनों किनारे लोग जमा थे. हालांकि, सीएम का यह निजी कार्यक्रम था. वहीं चुनाव आचार संहिता के कारण भी नीतीश सार्वजनिक रूप कुछ भी नहीं बोले और न मीडिया से भी रूबरू हुए. बताया जाता है कि रामजी बाबू के बेटे शाष्वत गौतम जो अमेरिका में रहते हैं. उनका सीएम नीतीश कुमार से बेहतर संबंध है. इसके कारण ही नीतीश कुमार रामजी बाबू के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. अपने जमाने के भी रामजी बाबू काफी प्रखर समाजवादी व्यक्ति थे. उन्होंने 1990 के विधानसभा चुनाव में मधुबन विस से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव भी लड़े थे. उसके बाद से रामजी बाबू राजनीति की मुख्यधारा से अलग होकर अपना कार्य शुरू कर दिया, जिनके नाम को आज उनके बेटे शाश्वत गौतम उनके कृति को बढ़ाने का काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement