जयनगर (मधुबनी) : पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम झा उर्फ सत्तन झा पर नकाबपोश अपराधियों ने कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें वह बाल-बाल बच गये. लेकिन, अपराधियों की गोली से टंकी गली निवासी टेलर मास्टर मो आलम खान की मौत हो गयी. घटना शहर के भेलवा चौक के समीप बुधवार की सुबह सात बजे की है. जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह बुधवार की सुबह पुरुषोत्तम अपने आवास
Advertisement
जयनगर में कारबाइन से फायरिंग, एक मरा
जयनगर (मधुबनी) : पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम झा उर्फ सत्तन झा पर नकाबपोश अपराधियों ने कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें वह बाल-बाल बच गये. लेकिन, अपराधियों की गोली से टंकी गली निवासी टेलर मास्टर मो आलम खान की मौत हो गयी. घटना शहर के भेलवा चौक के समीप बुधवार की सुबह सात बजे की […]
जयनगर में कारबाइन
से बुलेट मोटरसाइकिल से जयनगर बाजार की ओर निकले. भेलवा चौक के समीप वह एक चाय दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर एक परिचित से बात करने लगे. इसी दौरान लाल रंग की पल्सर बाइक से तीन नकाबपोश आये. कुछ दूरी पर बाइक रोक दी. उनमें से एक अपराधी अपने चादर के नीचे से कारबाइन निकालने लगा, जिसे पुरुषोत्तम झा ने देख लिया और खतरे को भांप कर बुलेट छोड़ कर देवदत्त बाबू की टंकी गली की ओर भागे. पुरुषोत्तम झा को भागते देख दो अपराधी कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया. इसी दौरान गली में एक ब्रेकर से टकरा जाने के कारण पुरुषोत्तम झा गिर गये, जिससे अपराधियों द्वारा चल रही गोली टेलर मास्टर मो आलम खान को लग गयी. इसके बाद पुरुषोत्तम झा उठ कर गली में भागे और एक घर में घुस कर अपनी जान बचायी.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गली में आकर महिलाओं से पुरुषोत्तम झा को लेकर पूछताछ की. महिलाओं द्वारा कुछ नहीं बताने से अपराधी वापस चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी वापस उसी पल्सर बाइक से बीच बाजार होते हुए थाने के समीप से निकले और कोरहिया की ओर भाग गये. घटना को लेकर नंद हत्याकांड से उपजे विवाद को जोड़ा जा रहा है.
इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने भेलवा चौक के समीप मो आलम खान के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना दिये जाने पर डीएसपी सुमित कुमार, प्रभारी एसडीओ संजय कुमार, जयनगर थाना पुलिस, लदनिंया थाना, देवधा थाना, बासोपट्टी थाना सहित कई थानाें की पुलिस वहां पर पहुंची. जांच में आठ खोखे पुलिस ने बरामद किया है.
पंचायत समिति सदस्य थे िनशाने पर
पुरुषोत्तम झा पर अपराधियों ने खदेड़ कर किया हमला, गोली की जद में आये टेलर मास्टर
मौके पर ही हुई टेलर मास्टर की मौत
घटना से लोग आक्रोशित, शव के साथ किया सड़क जाम
पुरुषोत्तम झा पर अपराधियों ने खदेड़ कर किया हमला, गोली की जद में आये टेलर मास्टर
मौके पर ही हुई टेलर मास्टर की मौत
घटना से लोग आक्रोशित, शव के साथ किया सड़क जाम
20 राउंड की फायरिंग
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुरुषोत्तम झा पर 20 राउंड से अधिक फायरिंग की, जिसमें वह बच गये. लेकिन, गोली एक टेलर मास्टर को लग गयी, जिसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में लाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने टेलर मास्टर को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement