जयनगर : घटना से आक्रोशित लोगों ने भेलवा चौक के समीप लाश के साथ सड़क जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में बाजार व स्थानीय मुहल्ला के लोगों ने घटना के तत्काल ही भेलवा चौक के समीप टायर जला कर प्रदर्शन किया. इससे दिन भर इस पथ पर यातायात बंद रहा. स्थानीय पुलिस प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही घटना स्थल पर मौजूद थे. जाम हटाने के लिये लोगों से डीएसपी व प्रभारी एसडीओ लगातार वार्ता कर रहे थे. पर आक्रोशित लोग जिले से डीएम, एसपी के आने की मांग पर अड़े हुए थे. जिस कारण सुबह से समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.
घटना के बाद से पूरे बाजार के लोग आक्रोशित हो गये थे. लोग दिन दहाड़े इतनी बड़ी घटना को बेखौफ अंजाम देकर भाग निकले अपराधी को नहीं पकड़ पाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि सीमावर्ती क्षेत्र स्थित इस बाजार में इससे पूर्व भी इस प्रकार के घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. आये दिन हत्याएं हो रही है. करीब डेढ़ साल पहले व्यवसायी की हत्या कर दी गयी तो बीते करीब एक डेढ़ माह पहले नंद यादव नामक युवक की भी हत्या कर दी गयी थी. पर प्रशासन इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किये हैं. महज कुछ ही दूरी पर एसएसबी कैंप व थाना स्थित है. पर अपराधी बेखौफ होकर घटने को अंजाम देकर निकल गये और पुलिस मूक दर्शक बनी रही.