झंझारपुर : अनुमंडल के अरडि़या संग्राम ओपी क्षेत्र के नवानी गांव में दारोगा के घर सहित तीन घरों में भीषण चोरी हो गयी़ एक ही रात तीन घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है़ जानकारी के मुताबिक सात लाख की नकदी, आभूषण एवं अन्य सामान की चोरी होने की सूचना है़
Advertisement
तीन घरों से सात लाख की चोरी
झंझारपुर : अनुमंडल के अरडि़या संग्राम ओपी क्षेत्र के नवानी गांव में दारोगा के घर सहित तीन घरों में भीषण चोरी हो गयी़ एक ही रात तीन घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है़ जानकारी के मुताबिक सात लाख की नकदी, आभूषण एवं […]
घटना की सूचना पर अररिया संग्राम ओपीध्यक्ष संजय कुमार ने नवानी पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया है़ तीनों पीडि़तों का बयान लिया है़ जानकारी है कि चोरों ने बारी -बारी से घर के ग्रिल को काट और ताला तोड़कर नवानी के कला नंद झा, अशोक कुमार झा व मोहन झा के यहां से सात लाख की परिसंपत्ति पर हाथ साफ किया है़
कला नंद झा के पुत्र चेतना नंद झा बिहार पुलिस में दारोगा है ओर फिलहाल वह जहानाबाद में पदस्थापित है़. कला नंद झा के घर से ढाई लाख के जेवर व अन्य संपति, अशोक झा के यहां से डेढ़ लाख की परिसंपत्ति और मोहन झा के यहां करीब तीन लाख के जेवर, नकदी व कपड़ा पर चोरों ने हाथ साफ किया है़ झंझारपुर के पुलिस इंस्पेक्टर बी डी सिंह ने कहा है कि पुलिस इस मामले अग्रेतर कार्रवाई कर रही है़ स्थानीय पुलिस को रात्रि गश्ती सुनिश्चित करने को कहा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement