18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयकारे के साथ मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र मे दो दिवसीय माता सरस्वती पूजन महोत्सव को लेकर गुरूवार को पूजन के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया . रंग गुलाल के साथ नवयुवको और छात्र -छात्राओ के द्वारा माता शारदे की मूर्ति विसर्जित की गयी. मध्य विद्यालय ,फुलपरास मध्य विद्यालय सुग्गापटी ,महादलित टोला फुलपरास के अलावा सभी निजी कोचिंग […]

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र मे दो दिवसीय माता सरस्वती पूजन महोत्सव को लेकर गुरूवार को पूजन के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया . रंग गुलाल के साथ नवयुवको और छात्र -छात्राओ के द्वारा माता शारदे की मूर्ति विसर्जित की गयी. मध्य विद्यालय ,फुलपरास मध्य विद्यालय सुग्गापटी ,महादलित टोला फुलपरास के अलावा सभी निजी कोचिंग सेंटरों पर मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बेनीपट्टी. अनुमंडल के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को मां सरस्वती के प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन संपन्न हो गया़

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां को धूप अगरबती से पूजा अर्चना की और विसर्जन यात्रा में शामिल हो गये़ गांव के समीप अवस्थित नदी या जलाशयों के पवित्र जल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया़ इस दौरान पिक अप वैन, ट्रेक्टर व रथों पर मां की प्रतिमा को सजाया गया था, जिसमें वाहनों के काफिले के साथ-साथ सैकड़ों लोग विसर्जन यात्रा के काफिला में शामिल होकर मां शारदे की जयजयकारे लगाने में मशगूल रहे़ युवाओं ने इस दौरान बज रहे धार्मिक गीतों के तर्ज पर जमकर ठूमके लगाये़ लोग अबीर गुलाल से सराबोर होते रहे़ विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे के प्रतिमा का हषोल्लासपूर्वक विसर्जन किया गया़ इस

मौके पर शिक्षण संस्थानों के बच्चें भी साथ रहे, जिसकी निगरानी की जिम्मेवारी संबंधित संस्थानों के शिक्षक स्वयं संभाल रहे थे़ विसर्जन के क्रम में कई मुख्य पथों पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन ठप रहा़ हालांकि शांतिपूर्ण विसर्जन के लिये पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह नजर बनाये रही़ सभी विसर्जन यात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, जो यातायात सुचारु बनाने में कड़ी मशक्कत करते रहे़ बेनीपट्टी प्रखंड के नजारा मेघवन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी़ जो पूजनोत्सव के समय से ही संदिग्ध गतिविधि वाले तत्वों पर पैनी नजर रख रहे थे़ कई जगहों पर गुरुवार को मां शारदे के प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जा सका है़ संभवत: शुक्रवार को विसर्जन यात्रा निकाल मां की प्रतिमा को जल प्रवाह किया जायेगा़

मधेपुर: प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना श्रद्वा, उल्लास व शांतिपूर्ण वातावरण में गुरूवार को संपन्न हुआ़ बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र में कुछ जगहों को छोडकर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की मूर्तियों का विर्सजन कर विभिन्न नदियों एवं तालाबों में जलप्रवाह किया़ इस जलप्रवाह के दौरान मां सरस्वती के जयकारे से समूचा वातावरण गुंजता रहा़
खजौली:प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा का विसर्जन किया गया. मां शारदे के विसर्जन में कमला नदी के सुक्की साइफन घाट पर मजिस्ट्रेट रोहित कुमार एव एएसआई विनय कुमार झा पुलिस बल के साथ घाट पर तैनात थे. मां शारदे की प्रतिमा को भसान तलाब,कमला नदी में मां शारदे की जय-जयकार की नारा लगाकर जल में प्रवाहित किया. बीडीओ पुलक कुमार,थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सभी घाटो पर विशेष नजर रखे हुये थे. साथ ही नदी में छोटे वच्चों को पानी में जाने से रोका गया. बीडीओ ने बताया की समस्त प्रखंड क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नही घटी है.
जयनगर : वसंत पंचमी को विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा अराधना के उपरान्त गुरूवार को विसर्जन पूजा के बाद मॉं शारदे की प्रतिमाओं का पवित्र सरोवरों एवं नदियों में प्रवाह कर दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश प्रतिमाएं निकट की सरोवरो, धर्मस्थल स्थित तालाबों में किया गया. जयनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और आवसीय परिसरों में बने प्रतिमाओं का प्रवाह पवित्र कमला नदी में किया गया. प्रतिमा विसर्जन में छात्रों और नवयुवकों ने गाजे बाजे के साथ नृत्य और संगीत के साथ विसर्जन में भाग लिया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किए गए थे.
लौकही: प्रखंड क्षेत्र में देवी सरस्वती की प्रतिमा को आज शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में विसर्जित किया गया. मौके पर छात्रो ने गाजे बांजों के साथ जुलूस भी निकाले.
कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें