मधुबनी : धोखाधड़ी कर स्टेट बैंक के एटीएम से 38 हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार शाम में भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मधुबनी के चालक को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आवास पर एक मोबाइल कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना परिचय कथित तौर पर स्टेट बैंक की शाखा के अशोक झा के रूप में दी.
उन्होंने बचत खाता संख्या के सत्यापन के लिए आधार नंबर मांगा. इसके बाद उनसे एटीएम कार्ड व पीन नंबर से संबंधित जानकारी की मांगी, चालक ने सारी जानकारी दे दी. इसके बाद चालक के खाते से 19 हजार एवं 19800 करके दो बार कुल 38800 की निकासी साइबर क्राइम के तहत की गयी.