मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में सुभाषचंद्र बोस की 120वीं जयंती नगर अध्यक्ष अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. जयंती के अवसर प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि नेताजी देश की स्वतंत्रता के लिये हमेशा ही तन मन धन से लगे रहे. उन्होंने युवाओं में देश प्रेम की जोश भर दी. युवा उनके एक आवाज पर अंग्रेज हुकूमत से लड़ने और प्राणों की न्यौछावर करने को तैयार रहते थे. देश की आजादी में उनकी कुर्वानी को भुलाये नहीं भूला जा सकता है. जयंती के अवसर डा.
शिव कुमार यादव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई बार जेल गए. वे हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने महिलाओं को उसका अधिकार देने का बात कहते थे. आज सभी को नेताजी के आदर्श को अपनाना चाहिए. जयंती के अवसर पर सत्यनारायण यादव, राजीव रंजन, विजय राम, भरत चौधरी, गुलाब साह, राज किशोर साफी ने नेताजी के चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रद्धा अर्पित किया.