मधुबनी : प्रसव पूर्व व प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाली आशा कार्यकर्ता ड्रेस कोड का अनुपालन करें. ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त आदेश सीएस डाॅ अमरनाथ झा ने सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है.
डाॅ झा ने इस बाबत बताया कि सदर अस्पताल के ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाली आशा कार्यकर्ता द्वारा ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने की शिकायत मिल रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य संस्थानों में बिना ड्रेस कोड की आने वाली आशा कार्यकर्ता को चिह्नित कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.