21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में 183 छात्र शामिल

मधुबनी : स्कूली छात्रों के बेहतर भविष्य एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से गोल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. रविवार को शहर के गांधी चौक के समीप सेंट्रल पब्लिक स्कूल के आश्रम शाखा पर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही छात्र एवं अभिभावक […]

मधुबनी : स्कूली छात्रों के बेहतर भविष्य एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से गोल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. रविवार को शहर के गांधी चौक के समीप सेंट्रल पब्लिक स्कूल के आश्रम शाखा पर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही छात्र एवं अभिभावक की भीड़ लग गयी थी.

कंपकंपाती ठंड के बाद भी परीक्षा में शामिल होने के लिये छात्रों में उत्साह था.

182 छात्र हुए शामिल. परीक्षा में वर्ग सात से दस वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. कुल 185 छात्रों में से 182 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 2 घंटे तक चले वाली इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गये. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ 4 – 4 अंक के थे. परीक्षा समन्वयक प्रणय कुमार ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार करना है. परीक्षा में पूछे गये सभी 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे एवं गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
परिणाम 15 को
रविवार को हुई परीक्षा प्रारंभिक थी. जिसका परिणाम 15 जनवरी को निकाला जाएगा. उतीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं का मुख्य परीक्षा 22 जनवरी को लिया जाएगा. परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में प्राचार्य अरविंद वर्मा, मंजू प्रधान, इंद्र कुमार पंडित, मदन मोहन वर्मा, रंजू श्रीवास्तव, नीतू विश्वास, तरणजीत कौर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें