मधुबनी:मंडल कारा मधुबनी में विचाराधीन कैदी पप्पू यादव की मौत के मामले में नये तथ्यों का खुलासा सामने आया है. बताया जाता है कि थ्रोटनिंग के टूटने के कारण बंदी की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है. हालांकि तत्काल किसी भी स्तर पर इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है. जबकि भरोसेमंद सूत्रों ने बताया है कि मृतक बंदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंप दी गई है. ताकि मामले की पड़ताल आगे बढ सके. सूत्रों ने यहां तक बताया है कि शव में कोई भी गहरा इंटरनल इंजरी नहीं थी. जबकि गर्दन के दोनों भाग में जख्म पाया गया था. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत गला दबने के कारण हुई. बताते चलें कि बीते 14 फरवरी को मंडल कारा मधुबनी में विचाराधीन कैदी पप्पू यादव मृत पाया गया था. इसके बाद कैदियों ने जम कर हंगामा, तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की थी. इस घटना से जेल व जिला प्रशासन सकते में आ गया था. मृतक के बहनोई पवन यादव के बयान पर राजनगर थाना में कांड संख्या 39/14 दर्ज कराया गया. जिसमें जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों को नामजद किया गया.
न्यायिक जांच करेंगे सुवीर
जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी सुवीर कुमार बंदी मौत मामले की जांच करेगें. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि जांच के लिए हर स्तर से मामले की पड़ताल की तथ्य को जुटाये जा रहा है.