मधुबनी : महाराष्ट्र के बारामती में 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर संतोष मेहरा ने जिले का नाम रोशन किया है. जिले के लदनियां प्रखंड के मध्य विद्यालय महथा के छात्र संतोष महरा ने बाढ़ से बचाव विषय पर कबार से जुगाड़ के माध्यम से जहां लोगों को आवाजाही की सुविधा की खाली बोतल से नाव बनायी. वहीं एक स्थान से दूसरे स्थान तक संवाद भेजने के लिए बरॉड कास्टर कीट भी तैयार किया. इनके इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष का माहौल है.
मंगलवार को बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य संरक्षक आरएस पांडेय ने छात्र संतोष महरा का सम्मानित किया. कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उचित मार्गदर्शन की. उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस ने जिला स्तर पर विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. प्रभारी डीओ अहसन व डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि विज्ञान के शिक्षक छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूक करें. जिससे यहां की प्रतिभा उभर कर सामने आये. जिला बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक संतोष कुमार मिश्र चुन्नु ने कहा कि संस्था विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर हैं.