राजनगर : भगवानपुर गांव में रविवार की शाम सोना कहकर पीतल बेच रहे तीन लोगों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ठगों की पहचान रूद्रपुर थाना के रंजीत चौधरी, अंधराठाढ़ी थाना के गौरीशंकर कामत व जयनगर के उपेंद्र यादव के रूप में की गयी है. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश मौके पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर उससे मिले घातु की जांच में जुट गये.
घातु की जांच में पीतल बताया गया. रविवार को तीनों ठग भगवानपुर गांव के कोसी नहर के पास के बस्ती में लोगों के बीच सोना कह कर पीतल बेचा जा रहा था. अवर निरीक्षक बैजू कुमार घटनास्थल पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों की तलाशी में करीब 2 किलो 2 सौ ग्राम की घातु के साथ तीन मोबाइल व तीन छेनी भी बरामद की गयी.