झंझारपुर : जन अधिकार पार्टी के झंझारपुर कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध मे रेल चक्का जाम किया. झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर लौकहा से सकरी जा रही ट्रेन को रोक कर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया़ पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष नजरे आलम उर्फ सोनू, धीरेंद्र चौधरी, रामानंद यादव, मनोज राय, गंगा प्रसाद यादव, रोहित यादव, भैरव पासवान, विनोद यादव, रोहित यादव, हैदल अली, पंकज कुमार यादव, रामउद्गार पासवान,
संजीव व्यास, अगहनू राय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता इस रेल चक्का जाम में शामिल थे़ इस मौके पर पहुंचे प्रदेश महासचिव इंजीनियर गौरी शंकर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी कहीं से कारगर साबित नहीं पायी है़ और कालाधन भी वापस नहीं आया है़ जिस कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस नीति का विरोध किया है़