18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोडल पदाधिकारी के सहारे नशा मुक्ति केंद्र

डाॅक्टर समेत 12 की हुई थी तैनाती मधुबनी : सदर अस्पताल में नशे की लत से निजात दिलाने के लिए एक अप्रैल को खुला नशा मुक्ति केंद्र महज आठ माह में ही दम तोड़ने लगा है. आलम यह है कि मात्र एक चिकित्सक व एक कर्मी ही इसमें कार्यरत हैं. जबकि नोडल पदाधिकारी समेत 12 […]

डाॅक्टर समेत 12 की हुई थी तैनाती

मधुबनी : सदर अस्पताल में नशे की लत से निजात दिलाने के लिए एक अप्रैल को खुला नशा मुक्ति केंद्र महज आठ माह में ही दम तोड़ने लगा है. आलम यह है कि मात्र एक चिकित्सक व एक कर्मी ही इसमें कार्यरत हैं. जबकि नोडल पदाधिकारी समेत 12 कर्मियों को नशा मुक्ति केंद्र में पदस्थापित किया गया था. केंद्र की स्थापना के बाद पहले महीने में 29 मरीज पंजीकृत हुए थे. पर धीरे धीरे मरीजो के आने का सिलसिला कम होता गया. 15 दिसंबर तक दो नशा रोगी पंजीकृत हुए. एक अप्रैल से 14 दिसंबर तक 125 मरीजों का अब तक काउंसेलिंग किया गया है. वर्तमान नोडल पदाधिकारी के अलावा महज एक ए ग्रेड नर्स ब्रजेश कुमार ठाकुर के सहारे ही नशा मुक्ति केंद्र का संचालन हो रहा है.
कर्मियों को हुई थी तैनाती. नशा मुक्ति केंद्र में 12 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिसमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. एएन प्रसाद को केंद्र का नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. इसके अलावे दो चिकित्सक, दो काउंसलर, दो ए ग्रेड पुरुष नर्स, एक ड्रेसर, एक डाटा ऑपरेटर के अलावा तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को नियुक्ति की गयी थी. जहां अब यह केंद्र में नोडल पदाधिकारी व एक ए ग्रेड नर्स ब्रजेश ठाकुर के जिम्मे है. जानकारी के अनुसार उक्त मरीजों में से लगभग 80 प्रतिशत मरीज भांग, गांजा व दारू के सेवन करने वाले पाये गये. जबकि 20 प्रतिशत मरीज शराब का सेवन करने वाले थे.
अप्रैल में 29 व दिसंबर में आये मात्र दो मरीज
अब तक आये मरीज
माह रोगी
अप्रैल 29
मई 22
जून 18
जुलाई 15
अगस्त 11
सिंतबर 05
अक्टूबर 11
नवंबर 12
दिसंबर 02
मरीज के आने पर होती है व्यवस्था
नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न जगहों से की गयी थी. मरीज के आने पर पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है. किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होती है.
डाॅ अमरनाथ झा, सीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें