साइबर क्राइम . फोन कर केवाइसी के नाम कोड की ली जानकारी
Advertisement
खाता संख्या पूछ 60 हजार रुपये उड़ाये, एफआइआर
साइबर क्राइम . फोन कर केवाइसी के नाम कोड की ली जानकारी मधुबनी : नगर थाना निवासी मो साजिद अशरफ के आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से 60 हजार रुपये निकासी कर लिये जाने की बात सामने आयी है. इस संबंध में साजिद अशरफ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में उन्होंने […]
मधुबनी : नगर थाना निवासी मो साजिद अशरफ के आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से 60 हजार रुपये निकासी कर लिये जाने की बात सामने आयी है. इस संबंध में साजिद अशरफ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार की शाम उनके मोबाइल पर आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मी उमेश कुमार के नाम से कॉल आया कि खाता नंबर का केवाइसी करना है. इसलिए खाता के एटीएम नंबर व पैन नंबर व पिन नंबर की जानकारी दें.
आवेदन कर्ता आइसीआइसीआइ के जिस कर्मचारी का नाम लेकर फोन किया था उस कर्मी को जानते थे. इसलिए उन्होंने विश्वास में अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी उक्त मोबाइल धारक को दे दिया. बाद में जब उनके मोबाइल पर साठ हजार रुपये निकासी कर लिये जाने का मैसेज आया तो उन्हें ज्ञात हुआ कि वे साइबर क्राइम के शिकार हो गए है.
उनके खाते में मात्र 4131 रुपए बचा है. साइबर क्राइम करने वालों ने 10 बार लेन देन कर 60 हजार रुपये की निकासी उनके खाता से कर लिया और उस लेन देन का एक भी संदेश उनके मोबाइल पर नहीं आया. बाद में आइसीआइसीआइ बैंक जाकर जब उन्होंने इसकी जानकारी उमेश कुमार को दी तो उन्होंने कोई फोन नहीं करने की बात उनसे कहा. मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एक दर्जन आये मामले
साइबर क्राइम की घटना जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. साइबर क्राइम में अधिकांश मामला मोबाइल से फोन कर लोगों को अपनी बातों की जाल में फंसाकर उनसे एटीएम एवं बैंक खाता की जानकारी इकट्ठा कर उनके बैंक खातों से रुपये की निकासी कर लेने का आया है. जब उपभोक्ता को अपने खाते से निकल गई राशि का पता चलता है तो वे भौचक्क रह जाते हैं और उन्हें एहसास होता है कि वे ठगे गए हैं.
जिले में अब तक हुईं साइबर क्राइम की घटनाएं
समाहरणालय के एक अधिकारी से 20600 की राशि साइबर क्राइम के माध्यम से निकासी की गई. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 409/16 5 दिसंबर को दर्ज है.
नवंबर 2016 के अंतिम सप्ताह में व्यवहार न्यायालय के वकील निर्भय कांत झा से 18600 रुपया की निकासी अपराधियों ने की. साइबर क्राइम की इस घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 398/16 दर्ज है.
खजौली की एक लड़की को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में नगर थाना में निखिल चौहान नाम के युवक पर मामला दर्ज किया गया. कांड संख्या 393/16 18 नवंबर 2016 को दर्ज है
कोर्ट परिवाद के माध्यम से नगर थाना में दयाशंकर झा अयाची नगर निवासी ने दिल्ली के अनवर खान नाम के व्यक्ति पर विभिन्न तिथियों में 1.5 लाख रुपया निकासी का मामला है. इस संबंध में 382\\16 मामला नवंबर माह में दर्ज है.
एटीएम बदल कर अवैध निकासी मामले में नगर थाना में 15 अक्तूबर को अरविंद नाथ झा ने मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 356/16 दर्ज है.
नोनदरही निवासी मिथिलेश कुमार भंडारी ने एटीएम की जानकारी लेकर 25 हजार रुपये की निकासी के मामले में नगर थाना में कांड संख्या 334/16 दर्ज कराया.
रहिका निवासी रंजीत कुमार ने महिला कॉलेज रोड में एटीएम बदल कर 90 हजार की अवैध निकासी के संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 298/16 दर्ज करायी गयी थी. यह घटना 27 जुलाई की है.
खजौली के आलोक कुमार सिंह ने मधुबनी स्टेशन के बाहर एटीएम में अपराधियों द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर 39 हजार की निकासी कर ली थी. इस मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 299/16 दर्ज है यह 30 जुलाई की घटना है.
थाना मोड़ पर अवस्थित एटीएम से अंधराठाढी के जहीर सुरवैया से आठ जून को एटीएम बदल कर 20 हजार की निकासी कर लिया. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 231/16 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement