27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन शांति व भाईचारे का पैगाम देता ईद मिलादुन्नबी

आस्था. जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए हजारों लोग, पैगंबर साहब के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलूस, जाम में फंसे रहे लोग स्टेशन व लहेरियागंज के समीप निकले जुलूस में शामिल लोग जुलूस मोहम्मदी को संबोधित करते मो अमानुल्लाह खान व जुलूस में शामिल लोग. मधुबनी : […]

आस्था. जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए हजारों लोग, पैगंबर साहब के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान

हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलूस, जाम में फंसे रहे लोग
स्टेशन व लहेरियागंज के समीप निकले जुलूस में शामिल लोग
जुलूस मोहम्मदी को संबोधित करते मो अमानुल्लाह खान व जुलूस में शामिल लोग.
मधुबनी : हजरत मोहम्मद साहेब के जन्म दिवस पर शहर में सोमवार को अंनजुमन इत्तेहादे मिल्लत के नेतृत्व में विशाल जुलूस – ए – मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मो. अमानुल्लाह खान, अब्दुल कैयूम मिसवाही, अब्दुल मन्नान मिसबाही, कारी शमीम अनवर, मौलाना जमिरूद्दीन, मौलाना अंजार, हीरा गौसी, वार्ड पार्षद समीतुल्लाह खान कर रहे थे. सूड़ी उच्च विद्यालय से जिले के विभिन्न प्रखंडों व जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने जुलूस की शक्ल में शहर विभिन्न चौक चौराहों, भौआड़ा मदरसा होते हुए पुन: वापस बड़ा बाजार के मस्जिद चौक आकर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान शहर भर में भारी जाम रहा. मुख्य सड़क के साथ साथ प्राय: रह गली हर चौक चौराहा पर जाम लगा रहा. लोग गलियों से होकर आ जा रहे थे.
नहीं था पूर्व से कोई इंतजाम . प्रशासन के द्वारा जुलूस को लेकर उत्पन्न होने वाले जाम से निजात पाने के दिशा में पूर्व से कोई इंतजाम नहीं किया गया था. कुछ चौक चौराहों पर सुरक्षा बल के जवान व पुलिस अधिकारी जरूर तैनात थे. पर कहीं भी रूट चार्ट तैयार नहीं किया गया था. जिस कारण बड़े वाहनों या छोटे वाहनों के साथ साथ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
हर हाल में करेंगे वतन की हिफाजत . जुलूस बड़ा बाजार के मसजिद चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते अंजुमन – इत्तेहादे – मिल्लत के संयोजक मो. अमानुल्लाह खान ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सलयाल्लाहू अलैही व सल्लम के पैगाम को माने एवं उनके द्वारा दिये गये उपदेश का अनुसरण करें. कहा कि आज हमारे देश को पड़ोसी देश बुरी नजर से देख रहा है. इतिहास गवाह है कि जब जब दुश्मनों ने अखंड भारत की ओर बुरी नजर डाली है. हमने उसके मंसूबों को चूर – चूर कर दिया है. आज भी हमारे खून का एक एक कतरा देश में अमन चैन के लिये कुर्बान है. जब तक हमारे शरीर में जान है कोई भी दुश्मन हमारे वतन को छू भी नहीं सकेगा. हजरत साहब के बंदे देश के लिये मर मिटने के लिये तैयार हैं. वक्ताओं ने कहा कि अल्लाह ने आपको तमाम नबी वरसुल का सरदार बनाकर दुनिया में भेजा है. अल्लाह एक है और वह पाक है. वक्ताओं ने कहा कि मां व वतन से मुहब्बत ईमान का हिस्सा है. पैंगबर के बतायें मार्ग पर चलना चाहिए. बड़ों का आदर व छोटे से प्यार हमारे इमान का हिस्सा है. इस्लाम मोहब्बत से आगे बढ़ा है और आगे बढ़ता रहेगा. सभा को रेहान आलम, मो. फिरोज, गुलाम मोहम्मद अंसारी, ईमाम अली, मो. ईसा, मो. जावेद रजा, मो. मंजुर, मो. जिलानी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
लंगर का आयोजन. मो. साहेब के जन्म दिवस पर निकले जुलूस में शामिल लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए थाना चौक पर सुधा काउंटर के बगल में नौजवान कमिटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया. तुल्ला खान के नेतृत्व में नौजवान कमिटी के तमन्ना,मो. अली, नुरूल सलाम फूल चंद, साहेब रजिया आजम, सद्दाम सहित अन्य कई युवाओं ने लोगों के बीच पानी व हलुआ का वितरण किया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम. जुलूसे मोहम्मदी का शांति पूर्वक जुलूस संपन्न हो जाये इसके लिए पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के जवान जगह तैनात किये गये था. सदर एसडीओ शाहीद परवेज व सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश नगर थाना पर कैंप किये हुए थे.
लौकहा. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर क्षेत्र में मुसलिम समुदायों ने भव्य झांकी व जुलूस निकाल कर जन्मोत्सव मनाया. लौकहा मे झांकी व जुलूस स्थानीय सुभाष चौक से चल कर बाजार भ्रमण करते हुए भारत -नेपाल सीमा स्थित भगत सिंह स्थल तक गई. इस मौके पर मो. समसी रहमतुल्लाह इरसाद रेहान तथा शाबिर शाह ने लोगो को शर्बत पिलाया. वही जुलूस मे शामिल हुए जामा मस्जिद के इमाम तौकीर अहमद , जीप उपाध्यक्ष मिराज आलम डा. एम .जे. अहमद मो. मसिहा ,हाजी अहमद रफी बरकाती ,मंजूर खां , याकूब मंसूरी , कमरु जम्मा , सरफु जम्मा , वकील खां , अरमान दिलकश , फुलचन्द मंसूरी, मनीरुदीन , मुस्कीम खां , रहमान खां , फिरोज खां , शहीद खां , मोमताज आदि ने शिरकत की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें