मधेपुर : संघत चौक पर बुधवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार अपराधियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी साठ हजार नकदी सहित करीब आठ लाख रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान ले गये. घटना की जानकारी होते ही झंझारपुर डीएसपी निधि रानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच की.
Advertisement
मधेपुर में ईंट भट्ठा मालिक के घर दिनदहाड़े आठ लाख की लूट
मधेपुर : संघत चौक पर बुधवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार अपराधियों ने ईंट भट्ठा व्यवसायी के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी साठ हजार नकदी सहित करीब आठ लाख रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान ले गये. घटना की जानकारी होते ही झंझारपुर डीएसपी निधि रानी सहित अन्य पुलिस […]
ईंट व्यवसायी अग्नि कुमार साह की पत्नी ऊषा देवी ने बताया कि दिन के करीब पौने ग्यारह बजे के आस पास चार अपराधी आये, जिसमें दो घर के पिछले दरवाजे
मधेपुर में ईंट
व दो अगले दरवाजे से घर में घुसे. सभी पहले ईंट खरीदने की बात करने लगे, लेिकन उन्होंने कहा िक उनके पति अभी घर पर नहीं हैं. इसलिए वो लोग बाद में आयें, तो दो अपराधियों ने पिस्तौल िनकाल ली और चुप रहने को कहा. इसके बाद एक अपराधी ने मेरा मुंह दबा िदया और गले से सोने की चेन छीन ली.
ऊषा ने बताया िक इसके बाद बदमाशों ने गोदरेज की चाबी मांगी. इनकार करने पर मुझे व मेरी बेटी को कमरे में ले गये और चाभी की तलाश करने लगे. टेबुल की दराज से चाभी निकालकर दोनों अपराधियों ने गोदरेज खोलकर उसमें में रखे 250 ग्राम के जेवरात, चांदी का तीन किलो का जेवरात, 60 हजार नकद व अन्य कीमती सामान निकाल लिया. इसके अलावा दो लैपटाप, दो मोबाइल सहित कई अन्य सामान भी ले िलया और फरार हो गये. जाते समय अपरािधयों ने हम दोनों को कमरे में रहने को कहा और बाहर से कुंडी बंद कर दी. बाद में हमने खिड़की से शोर मचाया, तो पास के स्कूल के िशक्षकों ने कमरे की कुंडी खोली, िजससे हम बाहर िनकल पाये.
पांच िदन पहले भी आये थे बदमाश!
ऊषा देवी ने पुलिस को यह भी बताया िक िजन बदमाशों ने लूट की है. वह पांच िदन पहले भी आये थे, तब उन्होंने हमारे पति से ईंट खरीदने की बात की थी. इधर, घटना की सूचना िमलते ही झंझारपुर डीएसपी निधि रानी, मधेपुर के थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, दारोगा अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी निधि रानी ने बताया कि अपराधियों की घर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर िलया जायेगा.
चार लुटेरों ने िदया घटना को अंजाम
गृहस्वामी के पत्नी व बेटी से घटना की जानकारी प्राप्त करते डीएसपी व थानाध्यक्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement