मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में मंगलवार को राजकिशोर साफी की अध्यक्षता में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीम राव अांबेडकर की 60 वीं पुण्य तिथि दिवस पर समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस अवसर पर उपस्थित पार्टी नेताओं ने बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन में अंबेडकर के योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जदयू नेताओं एवं वक्ताओं ने बाबा साहेब को अन्यायपूर्ण तथा कट्टरवादी सामाजिक प्रथाओं के विरोध का महानायक करार दिया.
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब जाति पाति, छूआ-छूत एवं धार्मिक विद्वेष के मुद्दों पर न केवल प्रतिकार किया बल्कि समाज के वंचित तबकों के बीच इसके लिए जनजागरण चलाया. वक्ताओं ने उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताते हुए कहा कि उन्होंने तत्कालीन समाज में हिंदुत्व के दमनकारी व्यवस्थाओं का विनम्र भाव से विरोध कर चेतना फैलायी, जो आज भी अनुकरणीय है. कार्यक्रम के अंत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया.
मौके पर पार्टी नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, डा. शिव कुमार यादव, गुलाब साह, अविनाश सिंह, विजय राम, सूरज राम, बुद्ध प्रकाश, अनारो देवी, सोनी कुमारी, संगीता ठाकुर, विक्रमशीला देवी, प्रभात रंजन, संतोष प्रभाकर, सुनील कुमार यादव, फूलदेव यादव, रिजवान हसन रोमी, मंजू राय, प्रभुजी झा, सत्यम राज, राजीव रंजन, भरत दास, संतोष कुमार, संजय राम, राजेश सदाय, मंगल सदाय, सुरेश बैठा, पप्पू राम, राम शोभित महतो, रेणु देवी, राम शोभित साफी, राजकुमार मल्लिक, दीपक चंद्र मिश्र, राम चंद्र यादव, रामाश्रय यादव, मो. अकरम सहित भारी संख्या में पार्टी नेता उपस्थित थे.