मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंदी के आदेश के बाद कई कार्यालयों में टैक्स वसूली में गिरावट आ गयी है. परिवहन विभाग भी अपने लक्ष्य से करीब साठ लाख रुपये पीछे है. जिला परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि नोटबंदी के बाद मासिक लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में नोट बंदी के बाद से एक माह में 30 फीसदी के राजस्व उगाही में कमी आयी है.
25 नवंबर के बाद से पुराने नोट लेने के संबंध में कोई दिशा निर्देश विभाग द्वारा नहीं आने के कारण पुराना नोट से राजस्व की वसूली नहीं की गई है. नये नोट के कमी के कारण राजस्व वसूली में गिरावट आयी है. परिवहन विभाग का दो करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य प्रतिमाह है.