मधुबनी : रामपट्टी मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत की न्यायिक जांच हो सकती है़ जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने इस मामले की किसी न्यायिक दंडाधिकारी से जांच कराये जाने की अनुशंसा शनिवार को कर दी है़. शुक्रवार की रात कैदियों के हंगामे के दौरान ही जिला पदाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने का आश्वासन कैदियों को दिया था़
जिला पदाधिकारी ने बताया है कि मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत से वह दु:खी हैं. इसकी पूरी जांच निष्पक्षता से करायी जायेगी़ उन्होंने पीड़ित के परिजन एवं कैदियों से धैर्य रखने की अपील की.
कहा कि जब परिजन एवं अन्य कैदी सहयोग करेंगे तभी मामले की समय एवं पारदर्शिता से जांच की जा सकती है़ डीएम ने कहा है कि मंडल कारा में पप्पू यादव की मौत किस परिस्थिति में हुई, इसके लिये कौन जिम्मेवार हैं, इसकी जांच किसी न्यायिक दंडाधिकारी से करायी जायेगी़ जांच में दोषी पाये जाने वाले किसी भी पदाधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा.