मधुबनी : नोटबंदी के बाद रियल स्टेट में निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा. रियल स्टेट सहित संगठित क्षेत्र को लाभ होगा. रियल सेक्टर के विकास दर में पारदर्शिता के साथ बढ़ोतरी होगी. इससे मकान खरीदने वालें अपने निवेश को लेकर पूरी तरह निश्चिंत होंगे. ये बातें रूकमणी पवित्र सीटी के निदेशक अभिनय ठाकुर ने कही. सूड़ी स्कूल के समीप महासेठ कंपलैक्स में अपने कार्यालय में प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव होगा.
निश्चित रूप से कालाधन पर रोक लगेगी. जिससे आर्थिक व्यवस्था में पारदर्शिता का लाभ रियल स्टेट को भी मिलेगा. सरकारी कर्मी एवं मध्यम वर्ग को फ्लैट की खरीदारी के लिए बैंक से लोन लेना आसान हो जायेगा. लोगों को अपना मकान का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि होम लोन सस्ता होने का लाभ रियल स्टेट से जुड़ने वालों को लाभ मिलेगा. वहीं डायरेक्टर जे.आर. शिवम ने कहा कि रूकमणी पवित्री सीटी मधुबनी सहित पूरे बिहार में फ्लैट का निर्माण कराएगी. ताकि अपना घर का सपना साकार हो सके. लोगों को अपार्टमेंट कराने की दिशा में बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जायेगी. इससे न सिर्फ लोगों के फ्लैट का सपना पूरा होगा.
उन्होंने बताया कि लोगों के मांग को देखते हुए शीघ्र ही अपार्टमेंट के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जायेगा. जिसमें बैंक, स्वास्थ्य, एटीएम, पार्किंग, पार्क एवं बाजार की सुविधा कैंपस में ही रहेगी.