जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिए भेजा नप का नया आरक्षण रोस्टर
Advertisement
कई अपने वार्ड से नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिए भेजा नप का नया आरक्षण रोस्टर नप चुनाव की राजनीतिक सुगबुगाहट तेज मधुबनी : नप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नये आरक्षण रोस्टर की सूची को जिला पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन आयोग को स्वीकृति के लिये विगत तीन दिन […]
नप चुनाव की राजनीतिक सुगबुगाहट तेज
मधुबनी : नप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नये आरक्षण रोस्टर की सूची को जिला पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन आयोग को स्वीकृति के लिये विगत तीन दिन पहले भेज दिया गया है. यदि जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सूची पर निर्वाचन आयोग मुहर लगा देती है तो कई वर्तमान वार्ड पार्षद को अपने वार्ड से चुनाव लड़ने की मंसूबा पर पानी फिर सकता है. ऐसे में लोग दूसरे वार्ड में अपने राजनीतिक जमीन को तलाश करने की कोशिश में जुट गये हैं.
वहीं कई वर्तमान वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के मूड में भी दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कई नये चेहरे को भी चुनाव लड़ कर नप की राजनीति में आने का मौका मिल सकता है. इससे युवाओं में खासे दिलचस्पी देखी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित रोस्टर बनाने से पूर्व भी युवाओं ने इसमें दिलचस्पी दिखायी थी. नप सू्त्रों के अनुसार नये प्रस्तावित आरक्षण रोस्टर पूर्व के जनसंख्या पर ही आधारित है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद झा ने बताया है कि आरक्षण रोस्टर की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग के पास स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है. विभाग से स्वीकृति के बाद ही सूची का प्रकाशन होगा और फिर उसी अनुरूप आगे कार्य किया जायेगा.
जिला प्रशासन का प्रस्तावित आरक्षण रोस्टर
वार्ड कोटि जिसके लिए महिला के लिए
आरक्षित/ अनारक्षित आरक्षित /अन्य
वार्ड एक पिछड़ा वर्ग अन्य
वार्ड दो अनारक्षित महिला
वार्ड तीन अनारक्षित महिला
वार्ड चार अनारक्षित अन्य
वार्ड पांच अनारक्षित महिला
वार्ड छह अनुसूचित जाति अन्य
वार्ड सात अनारक्षित अन्य
वार्ड आठ अनारक्षित महिला
वार्ड नौ अनारक्षित महिला
वार्ड दस अनारक्षित महिला
वार्ड ग्यारह अनारक्षित महिला
वार्ड बारह अनारक्षित महिला
वार्ड तेरह पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड चौदह अनारक्षित अन्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement