27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपमुक्त होंगे सीएमआर जमा करनेवाले पैक्स अध्यक्ष

डीएम का निर्देश. ए ग्रेड धान के समर्थन मूल्य का निर्धारण एक दिसंबर से शुरू होगा धान खरीद अभियान, पहले दिन पांच हजार एमटी धान खरीद की संभावना धान खरीद योजना से संबंधित अधिकारियों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप मधुबनी : जिन पैक्स अध्यक्षों के ऊपर खरीफ 2015- 16 में धान खरीद योजना में निर्धारित समय […]

डीएम का निर्देश. ए ग्रेड धान के समर्थन मूल्य का निर्धारण

एक दिसंबर से शुरू होगा धान खरीद अभियान, पहले दिन पांच हजार एमटी धान खरीद की संभावना
धान खरीद योजना से संबंधित अधिकारियों का बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप
मधुबनी : जिन पैक्स अध्यक्षों के ऊपर खरीफ 2015- 16 में धान खरीद योजना में निर्धारित समय सीमा में सीएमआर जमा करने के बाद भी विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी थी एसे 41 पैक्स अध्यक्षों के ऊपर लगाये गये आरोप को विभाग वापस लेगी. इसका निर्देश जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दी है. वे शनिवार की देर शाम धान खरीद योजना को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा है कि वैसे 41 पैक्स जिस पर एफआइआर हुआ था, लेकर इन्होंने निर्धारित समय-सीमा के अंदर चावल दे दिया था, एसडीओ, एसडीपीओ तथा थानाध्यक्ष आपस में बैठक कर एडवांस सीएमआर नहीं लेने के आरोप से मुक्त कर दें.
एक से चलेगा धान खरीद अभियान : बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल एक दिसंबर से धान खरीद का काम शुरू किया जायेगा. इसमें पहले ही दिन कम से कम पांच हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1470 रुपये एवं ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1510 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप : धान खरीद योजना में हर जानकारी को अपडेट रखने के लिये अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा. इसमें एडमिन डीसीओ को बनाया जायेगा तथा ग्रुप में सभी एसडीओ, सीओ, बीडीओ, एसडीसी, डीसीओ, डीएमएसएफसी शामिल होंगे. धान खरीद की जानकारी ग्रुप के माध्यम से होगी. वहीं डीसीओ कार्यालय में एक कोषांग का गठन भी किया जायेगा जो एलपीसी संबंधित कठिनाइयों को एसडीओ एवं सीओ की मदद से दूर करेंगे
किसानों का होगा पंजीकरण : बैठक में जिला पदाधिकारी ने धान खरीद योजना में किसानों का पंजीकरण करने का निर्देश दिया है. इसके तहत 30 नवंबर तक हर हाल में बीसीओ की मदद लेकर कम से कम 20 हजार किसानों का पंजीकरण किया जायेगा. इस बार एक किसान से अधिकतम 150 क्विंटल तथा बटाईदार से अधिकतम 50 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी. धान खरीद की पूर्व तैयारी के लिये बीसीओ को सभी पैक्स अध्यक्ष के सोमवार को एवं एसडीओ को बुधवार को समीक्षा बैठक करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, डीसीओ अजय कुमार भारती, डीएमएसएफसी सहित कई अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें