मधुबनी : नोटबंदी के बाद लोगों ने जमकर टिकट रिजर्वेशन कर नोट को खपाया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद हर दिन औसतन ढाई लाख रुपये तक के रिजर्वेशन टिकट की बिक्री हुई है. जबकि नोटबंदी से पहले यह आंकड़ा इससे कम था. यह बिक्री उस समय हुई है जब यहां से बाहर जाने वालों की भीड़ अधिक नहीं है. बिना किसी अधिक परेशानी के टिकट मिल जा रहा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि नोटबंदी के बाद लोगों की भीड़ रिजर्वेशन के लिए खूब रहती थी. एक एक लोगों ने हजारों के टिकट खरीदे हैं.
Advertisement
नोटबंदी. खूब हुई आरक्षित टिकटों की बिक्री
मधुबनी : नोटबंदी के बाद लोगों ने जमकर टिकट रिजर्वेशन कर नोट को खपाया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद हर दिन औसतन ढाई लाख रुपये तक के रिजर्वेशन टिकट की बिक्री हुई है. जबकि नोटबंदी से पहले यह आंकड़ा इससे कम था. यह बिक्री उस समय हुई है जब यहां […]
टिकट कैंसिल कर वापस नोट लेने की रणनीति
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रिजर्वेशन टिकट को लोगों ने ले लिया है. जब नोटबंदी को लेकर यह परेशानी कम होगी तो लोग कैंसिल करा कर वापस नोट लेंगे. यह संभावना जतायी जा रही है कि लोगों ने पुराने नोट को खपाने के लिए ही टिकट खरीदा है. कैंसिलेशन चार्ज महज कुछ रुपये देकर लोग अपने हजारों के पुराने नोट को आसानी से खपा लिया.
10 नवंबर को सबसे अधिक बिका टिकट . नोटबंदी बाद 10 नवंबर को सबसे अधिक आरक्षित टिकट कटा. इस दिन तीन लाख 24 हजार 520 रुपये का टिकट कटा. जबकि सबसे कम आरक्षित टिकट 12 नवंबर को कटा. इस दिन मात्र एक लाख 17 हजार रुपये के टिकट बिके.
आज स्थिति फिर पुरानी वाली बनती जा रही है. फिर आरक्षित िटकट लेने वालों में कमी आनी शुरू हो गयी है.
अधिकािरयों ने कहा, ऐसा नहीं हुआ पहले
नोटबंदी के पहले नहीं हो रही थी आरक्षित टिकटों की बिक्री
काउंटर पर घटी याित्रयों की भीड़
तिथि आय
8 नवंबर 2 लाख 73 हजार 638
9 नवंबर 2 लाख 20 हजार 670
10 नवंबर 3 लाख 24 हजार 520
11 नवंबर 2 लाख 62 हजार 70
12 नवंबर 1 लाख 17 हजार 555
13 नवंबर 1 लाख 59 हजार 650
14 नवंबर 2 लाख 50 हजार 420
15 नवंबर 2 लाख 27 हजार 535
16 नवंबर 2 लाख 20 हजार 290
17 नवंबर 2 लाख 61 हजार 945
18 नवंबर 2 लाख 18 हजार 300
19 नवंबर 2 लाख 42 हजार 215
20 नवंबर 1 लाख 99 हजार 50
21 नवंबर 2 लाख 61 हजार 760
22 नवंबर 2 लाख 14 हजार 480
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement